Chandigarh October 13, 2021
चंडीगढ़। श्री हरि नाम संकीर्तन प्रचार मंडल, पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा राम लीला का आयोजन 15 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात 9: 30 बजे से 11: 30 बजे तक राम लीला ग्राउंड, ब्लॉक डी, पीयू कैंपस में किया गया है। इसमें पीयू के कर्मचारी भाग ले रहे हैं। मंचन के दौरान श्री रामचंद्र जी शबरी की कुटिया में लक्ष्मण सहित पधारते हैं। इस दौरान शबरी श्री राम जी का स्वागत करती है। वह प्रभु राम जी के प्रेम में इतनी लीन हो जाती है कि सभी बेर चखकर श्री राम जी को अर्पित करती है। श्री रामचंद्र जी शबरी के अथाह प्रेम को देखते हुए उनके द्वारा झूठे किए गए बेर बड़े प्यार से खाते हैं। जबकि उनके छोटे भ्राता लक्ष्मण जी इन बेरों को दूर फेंक देते हैं। इस दौरान उपस्थित सभी लोग शबरी और राम चंद्र जी के बीच हुए वार्तालाप को देखकर आत्म विभोर हो जाते हैं।