नौ महिलाओं को सम्मानित किया-प्रगति पहल के तहत दर्शाया रीसाइक्लिंग का महत्व
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
दुर्गाष्टमी के अवसर पर, डीएलएफ सिटी सेन्टर मॉल, आईटी पार्क में अलग-अलग क्षेत्रों की नौ महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन के पीछे विचार यह था कि उन महिलाओं को सम्मानित किया जाये, जो एक तरह से देवी दुर्गा के नौ अवतारों के समान हैं। इस अवसर पर डीएलएफ सिटी मॉल के सेंटर हेड सिद्धार्थ प्रकाश ने कहा, 150 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से डीएलएफ एम्पॉवर्ड वीमेन खिताब के लिए एक ज्यूरी द्वारा नौ महिलाओं का चयन किया गया। ज्यूरी में पंजाब स्टेट कमीशन ऑफ एनआरआईज के चेयरपर्सन राकेश गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता रेणु माथुर और बिग एफएम की उत्तर भारत प्रमुख सुलक्षणा भ्रामता शामिल थीं। चूँकि यह उत्सव बुराई पर देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है, इसलिए हमने सभी नौ सशक्त महिलाओं का सम्मान किया, जैसे कि हम नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के दौरान मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में इंस्पेक्टर नेहा चौहान; लंदन फिल्म स्कूल की पटकथा लेखक दामिनी गोस्वामी; सामाजिक कार्यकर्ता विनीता दीवान, मंजुला कुलरिया, प्रशिक्षित पैरामेडिक नेहा पुरी, एनिमल एक्टिविस्ट शोभा शर्मा, कोविड योद्धा डॉ. अंजुम, पशु कल्याण कार्यकर्ता अदिति भारद्वाज तथा सोशल वर्कर रेणु गोयल शामिल रहीं। दुर्गाष्टमी : डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल ने किया 9 महिलाओं को सम्मानित इस अवसर पर, मॉल में नये खुले पैंटलून के नये और शानदार आउटलेट का उद्घाटन महिला पुरस्कार विजेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रकाश ने रेखांकित किया कि डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल ट्राइसिटी का पसंदीदा वन-स्टॉप शॉपिंग और एंटरटेनमेंट स्थल है और मौजूदा महामारी के दौरान यह मॉल ग्राहकों के लिए सभी सुरक्षा सावधानियों और कोविड-19 के नियमों के तहत सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।