निसान इंडिया ने पेश की मैग्नाइट बी-एसयूवी
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री, लुधियाना।
निसान इंडिया ने भारत में निर्मित, विश्व के लिए निर्मित विचारधारा को ध्यान में रखकर बनाई गई अपनी बहुप्रतीक्षित बी-एसयूवी ऑल न्यू निसान मैग्नाइट का अनावरण किया है। शानदार उत्पाद एवं टेक्नोलॉजी पेश कर लोगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य वाले निसान-नेस सिद्धांत को वास्तविक तौर पर दर्शाने वाली ऑल न्यू निसान मैग्नाइट का एक वर्चुअल इवेंट में वैश्विक दर्शकों के लिए अनावरण किया गया। अफ्रीका, पश्चिमी एशिया और भारत निसान के नेतृत्व से मुख्य प्रवक्ताओं ने यह लाइवस्ट्रीम इवेंट पेश किया जिसमें राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, निसान मोटर इंडिया स्वयं ऑल न्यू निसान मैग्नाइट चलाकर पहुंचे। प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया ने कहा, हम बेहद महत्वाकांक्षी और वाहनों को लेकर बहुत विवेकी भारतीय ग्राहकों को प्राथमिकता दे रहे हैं व उनमें निवेश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि ऑल न्यू निसान मैग्नाइट सतत वृद्धि हासिल करने वाला पहला उत्पाद बने। ऑल न्यू निसान मैग्नाइट लगातार इनोवेशन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और जापानी इंजीनियरिंग से लैस निसान के वैश्विक एसयूवी डीएनए का प्रमाण है। इसमें निसान इंटेलीजैंट मोबिलिटी के तहत सभी नवीनतम टेक्नोलॉजी, वाहनों को कैसे दमदार बनाया जाए, उन्हें चलायाऔर समाज का हिस्सा बनाया जाए, इसे लेकर कंपनी का विजऩ भी शामिल है। भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं और महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखकर जापान में डिज़ाइन की गई ऑल न्यू निसान मैग्नाइट में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस श्रेणी में पहली बार पेश किए गए हैं और सबसे बेहतर हैं।