निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए स्पष्ट निर्देश
– सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने की दिशा में धरातल पर प्रभावी कार्य किया जाए सुनिश्चित
– सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन का लगातार दौरा करके भिजवाएं प्रतिदिन की रिपोर्ट
गुरुग्राम, 12 मार्च। शहर की सफाई व्यवस्था तथा कचरा उठान कार्य में और अधिक सुधार लाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। निगम कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था निगम की उच्च प्राथमिकता है तथा इसको बेहतर करने और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में प्रत्येक दिन दौरा करेंगे और रिपोर्ट भेजेंगे।
निगमायुक्त ने संयुक्त आयुक्तों से कहा कि वे उनके जोन से संबंधित दिए गए सभी कार्य आदेशों को पूरी तरह से पढक़र उन्हें धरातल पर कार्यान्वित कराएं तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट पूरी तरह से साफ हों और वहां पर गार्बेज ट्रॉली खड़ी हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि गार्बेज ट्रॉली के बाहर सडक़ पर कूड़ा ना पड़ा हो और अगर ऐसा पाया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उन्हें सूचना भिजवाएं।
निगमायुक्त ने संयुक्त आयुक्तों से कहा कि उनके जोन में सफाई व सीवरेज कार्य से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करें और अगर कोई कार्य निष्पादन सही ढ़ंग से नहीं करता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संयुक्त आयुक्तों से कहा कि वे अगले तीन दिन में एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करें, ताकि सफाई और कचरा उठाने की व्यवस्था में और अधिक सुधार किया जा सके। इसी प्रकार सीवरेज संबंधित समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए भी ठोस योजना बनाने की बात कही। निगमायुक्त ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य जन समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।