देव समाज कॉलेज फॉर विमेन में आयोजित हुई बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट  ऑनलाइन इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता

0
334
चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। देव समाज कॉलेज फॉर विमेन (डीएससीडब्ल्यू), सेक्टर 45बी,चंडीगढ़ में इंटर-कॉलेज ऑनलाइन बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी के साथ, कोविड-19 थीम पर यहां वीडियो व एनिमेशन प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। प्रतियोगिता ट्राइसिटी के अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के लिए आयोजित की गयी थी, ताकि इस मुश्किल वक्त में भी वे अपनी रचनात्मकता को जागृत रख सकें। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को घर पर रहकर अपने पैशन को बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित करना था। विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।’बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट  श्रेणी में प्रथम पुरस्कार डीएससीडब्ल्यू में बीए प्रथम वर्ष की सवीना कौर कलसी को मिला। दूसरा पुरस्कार इसी कॉलेज की बीकॉम तृतीय वर्ष की रूपाली चंडीगढ़ को मिला, जबकि तीसरा पुरस्कार जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ में बीवॉक – फैशन डिजाइनिंग की छात्रा जासमीन कौर को मिला।वीडियो प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार इशिका, बीसीए प्रथम वर्ष, डीएससीडब्ल्यू, चंडीगढ़ को मिला। द्वितीय पुरस्कार तनिष बंसल, बी.कॉम द्वितीय वर्ष, एसजीजीएससी, चंडीगढ़ को और तृतीय पुरस्कार आयुषी, बीसीए-तृतीय वर्ष, डीएससीडब्ल्यू, चंडीगढ़ को मिला।प्रिंसीपल डॉ. मीना चोपड़ा ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को उत्पादकता से जोड़े रखने के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। आयोजन समिति में सुश्री रश्मि भाटिया (कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग), सुश्री सीमा शर्मा (फैशन डिजाइनिंग विभाग), सुश्री निशा सिंगला (अर्थशास्त्र विभाग) और सुश्री वरिंदर कौर उपस्थित थी।