डॉ अजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक परिपत्र के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को उपचुनाव के संदर्भ में अवगत करवा दिया गया है

0
161

चंडीगढ़, 01 अक्तूबर।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर 46-ऐलनाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ अजय चौधरी ने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों से 04 अक्तूबर, 2021 तक अपना आवेदन करने का अनुरोध किया गया है। यह आवेदन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, कोठी न. 140, सेक्टर 9-बी, चंडीगढ़ अथवा प्रदेश कांग्रेस के कैंप ऑफिस, 67, साऊथ एवेन्यू, नई दिल्ली में शाम 3 बजे तक जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ईमेल आईडी haryanapcc@gmail.com पर भी भेजे जा सकते है।
डॉ अजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक परिपत्र के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को उपचुनाव के संदर्भ में अवगत करवा दिया गया है कि 46-ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 08 अक्तूबर, 2021 है। इसके साथ साथ भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इस विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में जारी कार्यक्रम से भी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अवगत करवा दिया गया है।