- शहर के हर समाजसेवी, मंदिर, संस्था व गुरुद्वारा लोगों की कर रहें मदद
दैनिक भास्कर
Apr 12, 2020, 07:20 AM IST
पंचकूला. कोरोना वायरस के प्रभाव से लॉकडाउन के चलते अपनी दिनचर्या की दिहाड़ी करने मे असमर्थ गरीब व मजदूर लोग जो दिहाडी़दार मजदूर, घरों में काम करने वाले, गाडी़ धाेने वाले एवं कपड़े प्रैस करने वाले मजदूर वर्ग के लोग शामिल है। इनकी सेवा करने के लिए शहर के सभी समाजसेवी, मंदिर, संस्था तथा गुरूद्वारा रात दिन इनके लिए खाने की प्रबंध करवाती है।
पंचकूला की विभिन्न झुग्गी बस्तियों में खाना बांटा
स्टेट बैकं ऑफ इंडिया की एससी एसटी इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन, पंचकूला की ओर से सकेतडी़ एवं पंचकूला की विभिन्न झुग्गी झोपड़ी बस्तियों मे 1200 खाने के पैकट वितरित किए। यह खाना उन लोगों में वितरण किया गया जोकि कोरोना के प्रभाव से लॉकडाउन के चलते अपनी दिनचर्या की दिहाड़ी करने मे असमर्थ है।एसोसिएशन की तरफ से ये पैकेट लेबर कमिश्नर को भेंट किए गए। एसोसिएशन की ओर से प्रेम पवार, बलजीत कौर, संदीप पूनीया, गुरप्रीत सिंह, प्रवीण कुमारी व सुशील अटवाल मौजूद रहे।
1200 खाने के पैकट वितरित किए
यह खाना उन लोगों में वितरण किया गया जोकि कोरोना के प्रभाव से लॉकडाउन के चलते अपनी दिनचर्या की दिहाड़ी करने मे असमर्थ है। इनमें मुख्य रूप से दिहाडी़दार मजदूर, घरों में काम करने वाले, गाडी़ धाेने वाले एवं कपड़े प्रैस करने वाले मजदूर वर्ग के लोग शामिल है।