गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस अस्पताल में सुरिंदर वर्मा चेयरमैन सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (एन जी ओ), एडिटर इन चीफ मिरर 365.कॉम और चंडीगढ़ टुडे.ओआरजी (वेबसाइट और यू ट्यूब चैनल) को “मिर्गी जागरूकता कार्यक्रम” पर प्रेस मीट में सम्मानित किया गया।
इस वर्ष की थीम “मेरी मिर्गी यात्रा पर मील का पत्थर” थी। गौरतलब है कि सुरिंदर वर्मा पिछले दो दशकों से अपने लेखन और सार्वजनिक बैठकों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर अनवरत कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यौ की सराहना की गई।
आर्टेमिस अस्पताल से मार्केटिंग हेड फरीद खान ने सुरिंदर वर्मा को शुभकामनाएं दी।
Home
Chandigarh Tricity गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस अस्पताल में सुरिंदर वर्मा चेयरमैन सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (एन...