- पंजाब काे पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा
- पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है
माेहाली. देश की तीन नदियाें का जाे पानी पाकिस्तान जा रहा था अब उस पानी काे वहां जाने से राेक कर देश के लाेगाें काे इसका लाभ दिलाया जाएगा । पंजाब काे पानी की कमी नहीं हाेने दी जाएगी। यह कहना है केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का। गडकरी माेहाली में अकाली दल बादल के प्रत्याशी प्राे. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के समर्थन में लाेगाें काे संबाेधित करने के लिए मोहाली में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देश की नदियों को साफ करने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को साफ करने का काम चल रहा है और आने वाले दिनों में गंगा को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा।
उन्हाेंने कहा कि देश में सड़काें का जाल जिस तरह से बिछाया गया है उससे लाेगाें काे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में पहले घंटाें का समय लगता था अब वहां मिनटाें में पहुंचा जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा देश काे कमजाेर करने के लिए आतंकवादियाें के साथ मिलकर काम किया है।
उन्हाेंने कहा कि पाकिस्तान काे मुंहताेड़ जवाब देश की सेना दे रही है। उन्हाेंने कहा कि देश काे मजबूत करने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है, इसलिए एक और माैका प्रधानमंत्री नरेंदर माेदी काे दिया जाना चाहिए जिससे देश मजबूत हाे।
नितिन गडकरी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 60 सालाें में जिस पार्टी ने देश पर राज किया उसने लोगों के हित में कोई काम नहीं किया केवल अपना पेट भरा। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए जिस तरह से भाजपा ने काम किया है उसी तरह का विकास कांग्रेस ने अपने राज के समय क्याें नही किया।