टीवी डेस्क. रविवार को टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान बिग बॉस की कंटेस्टेंट सोमी खान घर से बाहर हो गई हैं। घर में अब केवल करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा, रोमिल चौधरी, एस. श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ बचे हैं। पिछले हफ्ते हुए टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर सुरभि राणा ने 30 दिसंबर को होने वाले फाइनल के लिए सीधा क्वालिफाई कर लिया है। अब घर के बाकी सदस्यों के बीच टक्टर होगी। 30 दिसंबर को बिग बॉस को अपना नया विनर मिल जाएगा। आज डालते हैं बिग बॉस 12 के घर में बचे 6 कंटेस्टेंट की प्रोफाइल पर नजर।
-
21 सितंबर 1991 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पैदा हुईं सुरभि पेशे से डेंटिस्टहैं। सुरभि के पिता का नाम विक्रम राणा है जबकि, उनकी मां का नाम राजेश्वरी राणा है। विक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन में अधिकारी थे, जबकि, राजेश्वरी एक स्कूल में प्रिंसिपल रह चुकी हैं। सुरभि के दो भाई हैं और वे दोनों भी डॉक्टर हैं। इतना ही नहीं उनके पति अभिनव राणा भी डॉक्टर हैं। सुरभि राणा एमटीवी रोडीज़ एक्सट्रीम 2018 शो की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं। बिग बॉस में सुरभि ने वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री ली है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने कृति वर्मा के साथ शो में पार्टिसिपेट करना चाहा था लेकिन दर्शकों का वोट न मिलने के कारण शो से बाहर हो गई थीं।
-
मार्च 1991 में हरियाणा के करनाल में पैदा हुए रोमिल पेशे से वकील हैं। वह चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में वकालत करते हैं। किसान परिवार में पैदा हुए रोमिल शादीशुदा हैं और उनको एक बेटा भी है। रोमिल ने दो बार एमटीवी रोडीज के लिए ऑडिशन दिया लेकिन सिलेक्ट नहीं हुए। बिग बॉस 12 में रोमिल ने अपने दोस्त निर्मल सिंह से साथ आम जोड़ी के रूप में एंट्री ली थी लेकिन बाद में उनको एविक्शन झेलना पड़ा। इसके बाद उन्होंनेवाइल्ड कार्ड के जरिए सुरभि राणा के साथ वापसी की।
-
28 अगस्त 1982 को राजस्थान के जोधपुर में पैदा हुए करणवीर एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। ये डिजाइनिंग का भी शौक रखते हैं। इन्होंने बाल कलाकार के रूप में तेजा नाम की फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी। ये किस्मत कनेक्शन, लव यू सोनिए और पटेल की पंजाबी शादी सहित कुल 7 फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। शरारत नाम के शो के साथ छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाले करणवीर सीआईडी, कसौटी जिंदगी की, सौभाग्यवती भव, नागिन जैसे धारावाहिकों में भी एक्टिंग कर चुके हैं। इनकी पत्नी का नाम टीजे सिद्धू है। टीजे से इन्हें दो बेटियां हैं, जिनका नाम वियना और राया बेला है।
-
6 अगस्त 1986 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं दीपिका टीवी एक्ट्रेस हैं। मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाली दीपिका ने एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, बाद में वे एक्टिंग की दुनिया में उतर आईं। नीर भरे तेरे नैना देवी से डेब्यू करने वाली दीपिका को पहचान ससुराल सिमर का नामक धारावाहिक से मिली। इसी धारावाहिक के अपने को स्टार शोएब इब्राहिम से उन्होंने दूसरी बार इसी साल शादी कर ली थी। बिग बॉस 12 में उनकी और श्रीसंत की बॉन्डिंग काफी मजबूत है।
-
6 नवंबर 1983 को केरल के कोठामंगलम में जन्मे शांताकुमारन श्रीसंत पेशे से क्रिकेटर हैं। आईपीएल में फिक्सिंग के चलते 2013 में बीसीसीआई ने उनके खेलने पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था। हालांकि, बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। श्रीसंत की बहन केरल की टीवी अभिनेत्री हैं जबकि उनका भाई संगीत कंपनी का मालिक है। श्रीसंत को एक्टिंग करने का भी शौक है। क्रिकेट करियर के दौरान विवादों में रहने वाले श्रीसंत बिग बॉस में भी सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। घर में सुरभि राणा के साथ हुए उनके विवाद तो सभी को पता ही हैं। हालांकि, श्रीसंत की दीपिका से काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
-
24 मार्च 1994 को बिहार के बक्सर में जन्मे दीपक पेशे से गायक हैं। बिग बॉस के घर में ये अपनी साफ छवि के लिए जाने जाते हैं। उनकी साफ छवि के कारण ही दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। किसान परिवार में जन्मे दीपक ने 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में हमनी के छोड़ दी गाने को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा वे गैंग्स ऑफ वासेपुर के मुरा-मॉर्निंग और मुक्काबाज के अधूरा मैं गाने में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। बिगबॉस में दीपक ने अपने एक प्रसंशक के साथ आम जोड़ी के रूप में एंट्री ली थी।