Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

केन्द्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश ने छात्रावास भवन का किया शिलान्यास

0
200

केन्द्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश ने छात्रावास भवन का किया शिलान्यास

फैशन और प्रतिस्पर्धा के दौर मे गुणवत्ता को बनाए रखने की आवश्यकता : सोमप्रकाश

चण्डीगढ़/मोहाली 11 सितंबर, ( )वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने संस्थान परिसर में छात्राओं के लिए छात्रावास की आधारशिला रखी । इस छात्रावास में 242 छात्राओं के रहने की क्षमता होगी। उक्त कार्यक्रम मे एफ. डी. डी. आई के प्रबंधक निदेशक श्री अरुण कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि थे।

माननीय मंत्री श्री सोम प्रकाश ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों, कर्मचारियों और अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने फुटवियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, लेदर एंड लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट डिजाइन और रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज के क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने में एफ. डी. डी. आई के प्रयासों की सराहना की। अपने सम्बोधन में श्री सोम प्रकाश ने कहा की पंजाब मे फुटवेयर एवं लेदर से जुड़े उद्योगों मे अच्छा भविष्य है। वर्तमान समय मे उत्पाद गुणवत्ता पर अधिक ज़ोर देने की आवश्यकता है, उन्होने कहा कि पंजाब के जालंधर मे फूटवेयर के बहुत बड़े उद्योग थे परंतु कुछ करणों से ये पिछड़ती चली गयी। आज की फ़ैशन और प्रतिस्पर्धा के दौर मे उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर करने की जरूरत है। जिसके लिए इस तरह के संस्थान गुणवत्ता को बेहतर करके भारत के उत्पादों को विश्व पटल पर लाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं ।
श्री सोम प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वे रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही है। इनके माध्यम से लोगो को सब्सिडी और लोन मुहैया कराया जा रहा हैं, जिससे देश मे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होने संस्थान के प्रबंध निदेशक से भी आग्रह किया की केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को मुहैया कराएं जिससे लोग इसका लाभ ले सकें। इस अवसर पर मंत्री जी ने छात्रावास के शिलान्यास के साथ पौधारोपण करने उपरांत विद्यार्थियों को शुभ कामनाएँ दी और फुटवेयर डिजाइन के क्षेत्र में उत्तकृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने छात्रों द्वारा डिज़ाइन किए गए जूतों, पर्स आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही पंजाब के उद्योगों के संवर्धन के लिए जूते एवं चमड़ा उद्योग के उद्योगपतियों से भी बातचीत की।

प्रबंध निदेशक ने बताया की संस्थान 2018 मे प्रारम्भ हुआ और छात्रों का प्रथम बैच 2022 मे पास हुआ, इस संस्थान से विशेष तौर पर पंजाब, चण्डीगढ़, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश और उत्तरखण्ड के विद्यार्थियों को फुटवेयर इंडस्ट्री मे अपना कौशल दिखाने का मौका मिला। उन्होने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मे भी यह संस्थान अहम भूमिका निभा रहा है व संस्थान मे देश के विभिन्न राज्यों से आकर छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।1 242 छात्राओं के लिए अत्याधुनिक छात्रावास बनाने का प्रविधान् किया गया है। यह छात्रावास 16 करोड़ की लागत से बनकर तयार होगा।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक सुश्री प्रज्ञा सिंह, (आई. आर. एस) ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सम्मानित अतिथियों और मीडिया कर्मियों का कार्यक्रम मे सहभागिता के लिए धन्यवाद किया।

FDDI के बारे में

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफ.डी.डी.आई) फुटवियर डिजाइन, विकास और प्रबंधन क्षेत्र के भीतर प्रतिभा को पोषित करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। कौशल विकास पर एफ.डी.डी.आई के अटूट प्रयास ने इसे वैश्विक फुटवियर उद्योग में एक अग्रणी शक्ति के रूप में स्थापित किया है। एफ.डी.डी.आई लगातार नवाचार को बढ़ावा और उत्कृष्टता बनाए रखने वाले पेशेवर तैयार करता है । 1986 में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में स्थापित, FDDI को FDDI अधिनियम 2017 के अनुसार “राष्ट्रीय महत्व का संस्थान” होने का प्रतिष्ठित दर्जा प्राप्त है। मानक स्थापन मे एफ.डी.डी.आई ने आईएसओ 9001, आईएसओ 14001 और आईएसओ 17025 प्रमाणन भी अर्जित किया है। 12 अत्याधुनिक परिसरों में फैली अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ, एफ.डी.डी.आई फुटवियर, चमड़ा, फैशन और रिटेल के क्षेत्र में वन-स्टॉप समाधान प्रदाता बनने की अपनी प्रतिबद्धता पर गर्व करता है। अपनी स्थापना के बाद से, संस्थान ने इन उद्योगों के भीतर कौशल अंतर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एफ.डी.डी.आई चंडीगढ़, पंजाब के बनूर में चंडीगढ़ के पास स्थित है, जो युवा विकास के लिए डिज़ाइन किए गए नौकरी-उन्मुख प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला के साथ-साथ फुटवियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और रिटेल (खुदरा) प्रबंधन में डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है। एफ.डी.डी.आई इन गतिशील उद्योगों के भविष्य को आकार देने में अग्रणी बना हुआ है।