मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मेगा कल्चरल इवैंट का आयोजन
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
– देशी रॉक स्टार एमडी व सुभाष फौजी की होगी लाईव कंसर्ट
गुरूग्राम, 12 अक्तुबर। भारत सरकार के मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण में आयोजित की जा रही अमृत कलश यात्रा के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शुक्रवार को एक मेगा कल्चरल इवैंट का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को शाम 5 बजे सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में यह मेगा इवैंट होगी, जिसमें हरियाणा के फेमस देशी रॉकस्टार एमडी तथा सुभाष फौजी की लाईव कंसर्ट आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 1 अक्तुबर को अमृत कलश यात्रा शुरू की गई थी, जो कि प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों से होकर गुजरी है। गुरूग्राम के नागरिकों ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा अमृत कलश में मिट्टी तथा चावल प्रत्येक क्षेत्र से एकत्रित किए गए हैं। यह मिट्टी कलश 25 दिसम्बर को रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होगा तथा बाद में दिल्ली के कत्र्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में यह कलश भेजा जाएगा। यहां पर एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश से आई मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। प्रवक्ता ने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे शुक्रवार को सैक्टर-29 में होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लें तथा कार्यक्रम का आनन्द उठाएं।
0 0 0