गुरदासपुर. प्रदेश स्तरीय लोहड़ी समारोह सोमवार को गुरदासपुर की अनाज मंडी में करवाया गया। समारोह में नवजात बच्चियों को सम्मानित करने के लिए सुबह 10 बजे बुलाया गया। वहीं, कार्यक्रम में मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी व सांसद सुनील जाखड़ ही निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से पहुंचे। कंबल के लिए कड़ाके की ठंड में बच्चियों व उनकी माताओं को 3 घंटे इंतजार करना पड़ा।
बारिश का अलर्ट था, इंतजाम ठीक करते तो इतनी खराब स्थिति न होती :
मौसम विभाग ने पहले ही मौसम खराब होने के आसार बताए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने जो इंतजाम किए थे, वह नकाफी रहे। 11 बजे के करीब ठंडी तेज हवाएं चलने लगीं और फिर तेज बारिश ने भी रही-सही कसर पूरी कर दी। अगर समय पर सही इंतजाम होते तो इतनी मशक्कत न करनी पड़ती।
परेशान लोग मुख्यातिथियों के संबोधन से पहले पंडाल से जाने लगे :
समारोह में नवजात बच्चियाें में कई तो महज 4-5 दिन की ही थीं। ऊपर से मुख्यातिथियों ने आने में देरी कर दी, जिससे एक कंबल के लिए तीन-चार घंटे इंतजार करना पड़ा। वहीं, ठंड बढ़ने पर लोगों का सब्र टूटा, परिणामस्वरूप मुख्यातिथियों के संबोधन से पहले ही पंडाल खाली होने लगा। अधिकारी बैठने को कहते दिखे, लेकिन लोग उठकर जाते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today