ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया।

0
334

महिला काव्य मंच (रजि.) जिसके संस्थापक श्री नरेश नाथ जी हैं की चंडीगढ़ ट्राइसिटी इकाई ने आज दिनांक 22/11/2020 रविवार को राज्य स्तरीय ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ ट्राइसिटी की राजकीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा मित्तल ने की ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा साहित्य अकादमी की निदेशक डॉक्टर मुक्ता जी रही । कार्यक्रम का संयोजन व संचालन ट्राइसिटी की उपाध्यक्ष श्रीमती राशि श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माँ शारदे को पुष्प अर्पण कर श्रीमती राशि श्रीवास्तव के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। चंडीगढ़ इकाई की अध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा कुंद्रा के काव्य पाठ से काव्य गोष्ठी आरम्भ हुआ।
इस कार्यक्रम में संगीता शर्मा कुंद्रा, सुनीता गर्ग, अनीता गरेजा ,चंद्रकला जैन ,रेणु अब्बी’रेणू’, मोनिका कटारिया ,नीरजा शर्मा, गीता उपाध्याय,आभा मुकेश साहनी,सोनिमा सत्या , ऋतु धवन, नीना सैनी , नीरू मित्तल “नीर”,डॉ सुनीत मदान ,सुदेश नूर ,सीता श्याम,रेणुका चुघ मिढ्ढा , प्रभजोत,माधुरी शर्मा मधुर, मोहनी मदान, राशि श्रीवास्तव ,शारदा मित्तल ,डॉक्टर मुक्ता “मुक्ता”जी ने अपना काव्य पाठ किया।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती शारदा मित्तल जी ने कार्यक्रम की समीक्षा की और सभी प्रतिभागियों के काव्य पाठ की प्रशंसा की।
ट्राइसिटी की उपाध्यक्ष श्रीमती राशि श्रीवास्तव जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।