इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

0
303

एंटीगा. इंग्लैंड ने टी-20 महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में चौथी बार जगह बनाई है। अब 25 नवंबर कोफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, वह निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया भारत
इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी हुई। ओपनर तानिया भाटिया और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 23 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। हालांकि, उनके आउट होने के 10 रन बाद तानिया भी 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े।

भारत के आखिरी सात विकेट 23 रन पर गिरे
टीम का स्कोर जब 89 रन था, तभी रोड्रिग्ज रन आउट हो गईं। टीम के खाते में चार रन ही और जुड़े थे कि वेदा कृष्णमूर्ति भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। क्रिस्टी गोर्डन की गेंद पर विकेटकीपर एमी जोंस ने उन्हें विकेट के पीछे लपका। एक रन के बाद हरमनप्रीत भी आउट हो गईं। गोर्डन की गेंद पर नटाली शीवर ने मिडविकेट पर उनका कैच पकड़ा। इसके बाद भारतीय टीम की कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाई। टीम के आखिरी पांच विकेट महज 18 रन पर गिरे। इंग्लैंड के लिए टीम की कप्तान हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट किए। इसके अलावा, सोफी एक्लेस्टोन और क्रिस्टी गोर्डन के हिस्से में दो-दो विकेट आए।

शुरुआती झटकों के बाद जोंस-शीवर ने इंग्लैंड को जीत दिलाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही। हालांकि, शीवर और जोंस के दम पर टीम ने 17.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। इंग्लैंड को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। राधा यादव की गेंद पर टैमी ब्यूमोंट (एक) अरुंधति रेड्डी की गेंद पर लपकी गईं। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज डेनियल वॉट (आठ) ने जोंस के साथ मिलकर 20 रन जोड़े। हालांकि, यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। दीप्ति शर्मा ने वॉट को मिडविकेट पर रोड्रिग्ज के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद एमी ने शीवर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने कोई और नुकसान किए बगैर 92 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

स्कोरबोर्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
तानिया भाटिया कै. शीवर बो. नाइट 11 19 0 0
स्मृति मंधाना कै. एंड बो. एक्लेस्टोन 34 23 5 1
जेमिमा रोड्रिग्ज रन आउट 26 26 3 0
हरमनप्रीत कौर कै. शीवर बो. गोर्डन 16 20 0 1
वेदा कृष्णमूर्ति कै. जोंस बो. गोर्डन 02 05 0 0
दीप्ति शर्मा रन आउट 07 10 0 0
दयालन हेमलता कै. बियूमोंट बो. नाइट 01 03 0 0
अनुजा पाटिल कै. विनफील्ड बो. नाइट 00 01 0 0
राधा यादव रन आउट 04 04 0 0
अरुंधित रेड्डी स्टम्प जोंस बो.एक्लेस्टोन 06 05 1 0
पूनम यादव नाबाद 00 01 0 0

एक्स्ट्रॉ :5,कुल स्कोर:112/10(19.3 ओवर)

विकेट पतनः1-43, 2-53, 3-89, 4-93, 5-94, 6-99, 7-99, 8-104, 9-112, 10-112

गेंदबाजी : अन्या श्रबसोले 4-0-23-0, नटाली शीवर 2-0-16-0, सोफीएक्लेस्टोन 3.3-0-22-2, डेनियल हेजल 4-0-20-0, क्रिस्टी गोर्डन 4-0-20-2, हीथर नाइट 2-0-9-3

स्कोरबोर्ड : इंग्लैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
डेनियल वॉट कै. रोड्रिग्ज बो. दीप्ति शर्मा 08 15 0 0
टैमी बीमोंट कै. अरुंधति बो. राधा यादव 01 03 0 0
एमी जोंस नाबाद 53 45 3 1
नटाली शीवर नाबाद 52 39 5 0

एक्स्ट्रॉ :2,कुल स्कोर:116/2 (17.1 ओवर)

विकेट पतनः1-4, 2-24

गेंदबाजी :दीप्ति शर्मा 4-0-24-1, राधा यादव 4-0-20-1, अनुजा पाटिल 3.1-0-27-0, पूनम यादव4-0-29-0, दयालन हेमलता 1-0-10-0, जेमिमा रोड्रिग्ज 1-0-6-0

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), डेनियल वॉट, टैमी बीमोंट, एमी जोंस, नटाली शीवर, लॉरेन विनफील्ड, अन्या श्रबसोले, सोफीएक्लेस्टोन, डेनियल हेजल, क्रिस्टी गोर्डन, सोफिया डंकले।

पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को हराया
पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 71 रन से हरा दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने एलायसा हेली के 46, मेघन लेनिंग के 31 और रशेल हेंस के 25 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 17.3 ओवर में 71 रन पर ही पवेलियन लौट गई। उसकी ओर से कप्तान स्टेफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए। स्टेफनी को छोड़कर वेस्टइंडीज की कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एल्सी पेरी, डेलिसा किममाइंस, एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इंग्लैंड की एमी जोंस और नटाली शीवर ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 92 रन की साझेदारी की।
भारत की अनुजा पाटिल का विकेट लेने के बाद इंग्लैंड की खिलाड़ी।
ICC womens T20 World Cup: England beat India, enters Fourth time in Final