
बॉलीवुड डेस्क. आयुष्मान खुराना के हाथ में इन दिनों काफी फिल्में है। हाल ही में उन्होंने फिल्म बाला की शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन अब तक इसे रिलीज डेट नहीं मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माता दिनेश विजन फिल्म की शूटिंग शुरू होते हैं रिलीज डेट अनाउंस कर देते हैं। लेकिन लगता है इस बार वो ऐसा नहीं कर पाएंगे।
अच्छी डेट्स का आकाल
दरअसल दिनेश और उनकी टीम हमेशा अपनी फिल्म समय में शूट करने के लिए जानी जाती है। इस बार भी उन्होंने इस फिल्म को करीब दो महीनो के अंदर खत्म करने का टार्गेट रखा है। लेकिन फिल्म तैयार होने के बाद भी दिनेश इस रिलीज नहीं कर पाएंगे। इसका कारण है कि उनके हाथ से अच्छी डेस्ट निकल गईं हैं। ज्यादातर मौके वाली और बची कुची डेट्स छोटे मोटे निर्मातों ने पहले से बुक करली है। इसलिए अब दिनेश और उनकी टीम अगले साल की अच्छी डेट्स की तलाश में हैं।
आयुष्मान 2 फिल्मों में आएंगे नजर
फिल्म बाला का निर्देशन स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक कर रहे हैं। इसमें आयुष्मान के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। आयुष्मान ने हाल ही में ड्रीम गर्ल और आर्टिकल 15 की शूटिंग पूरी की हैं। इसके बाद जल्द ही वो अब की अगली फिल्म बाला में नजर आएंगे।
आयुष्मान के नाम अगस्त और सितंबर
फिल्म ड्रीम गर्ल को एकता कपूर प्रोडूसर कर रही है इस फिल्म में नुसरत भरुचा भी अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं और यह 13 सितंबरको रिलीज होगी। वहीं अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 में आयुष्मान पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।