*आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने जारी किया पहला चुनावी घोषणा पत्र,शुरू की मेंबरशिप ड्राइव*
*मेंबरशिप ड्राइव से शहर के लाखों लोगों तक पहुंचाने का लिया संकल्प: जरनैल सिंह*
*24 घंटे निशुल्क 20,000 लीटर स्वच्छ पानी की सप्लाई समेत तमाम सुविधाओं की दी गारंटी*
चंडीगढ़, 1 अक्टूबर
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने संगठन विस्तार की बेहद महत्वाकांक्षा योजना के तहत शुक्रवार को चंडीगढ़ से प्रभारी व दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह ने आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर पहला घोषणा पत्र जारी किया तथा मेंबरशिप ड्राइव की शुरुआत भी की। जरनैल सिंह ने खुद डोर-टू-डोर जाकर पहला सदस्य बनाया। इस मौके पर आप वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन, चंडीगढ़ के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, कन्वीनर प्रेम गर्ग, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष चंद्रमुखी शर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम धवन, जनरल सेक्रेटरी विजय पाल सिंह कोषाध्यक्ष पी पी घाई नेता उपस्थित थे। विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि हमने मेंबरशिप ड्राइव चलाकर शहर के लाखों लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।
जरनैल सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की तर्ज पर तमाम महत्तवपूर्ण सुविधाओं को अपने घोषणापत्र में शामिल किया है जिनमें निशुल्क व 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई, जगह जगह फ्री वाई फाई हाट स्पॉट, कोई नया टैक्स नही, बढ़े हुए टैक्सों को वापिस लिया जाएगा, डार्क स्पॉट पर लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइट्स, शहर को सुरक्षित बनाने के लिए जगह जगह लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे तथा सड़क को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक सेक्टर में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे जहां लोगों को मुफत इलाज होगा। उन्होंने दावा किया है कि चंडीगढ़ में इस बार होने वाले नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल कर अपना मेयर बनाएगी।