आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सैक्टर-45 में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गुरूग्राम, 1 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को सैक्टर-45 स्थित सामुदायिक केन्द्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निगम पार्षद एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, निगम पार्षद बह्मप्रकाश यादव, व अनिल यादव ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में बर्तन बैंक व थैला बैंक की स्टॉल के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही वेस्ट-टू-आर्ट प्रदर्शनी के माध्यम से कचरे को कम करने तथा इसका पुर्नउपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कचरा प्रबंधन से जुड़े लोगों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
शनिवार, 2 अक्तुबर को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सैक्टर-45 स्थित सामुदायिक केन्द्र में स्वच्छता सैनिकों तथा सफाई मित्रों को सम्मानित किया जाएगा।
0 0 0