दैनिक भास्कर
Jun 07, 2020, 08:39 AM IST
फाजिल्का. देश भर में कोरोना के कारण जो हालात बने हैं, वो किसी से छुपे नहीं है। पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंगला ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें से अंबेस्डर ऑफ होप मुकाबला करवाया गया।
शिक्षामंत्री ने इस मुकाबले के पहले 100 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कारों की एक सूची जारी की है। उसमें स्थानीय लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर की सातवीं कक्षा के छात्र आकर्ष गुलबद्धर को भी शामिल कर पुरस्कार के लिए चुना गया है।
प्रिंसिपल मधु शर्मा ने आकर्ष की उपलब्धि पर खुशी जताते कहा कि यह हमारे स्कूल, पूरे इलाके और जिले के लिए गर्व की बात है कि होनहार विद्यार्थी आकर्ष ने यह ईनाम जीतकर अपने विद्यालय, माता पिता, और जिले का नाम रोशन किया। शिक्षामंत्री द्वारा आगामी दिनों में और ढेरों ईनाम घोषित किए जाने हैं।
प्रिंसिपल श्रीमती शर्मा ने उम्मीद जताई कि उनके विद्यार्थी भविष्य में भी और ईनाम जीतेंगे। आकर्ष की इस जीत पर प्रिंसिपल, प्रबंधक समिति के सदस्यों और स्टाफ ने आकर्ष और उसके माता पिता को बधाई दी।