अक्षय तृतीया पर अमर विहार के निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में श्रीहनुमान चालीसा एवं श्री सुंदरकांड पाठ के साथ संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सचिव पंकज मित्तल ने कहा कि हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को लेकर कई मान्यताएं हैं। अग्रवाल युवा मंच के प्रधान राजेन्द्र गोयल ने कहा भगवान विष्णु के छठें अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है। अग्रवाल युवा मंच के उप प्रधान अतुल गोयल ने कहा कि इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। इस दिन मां अन्नपूर्णा का जन्मदिन भी मनाया जाता है। अग्रवाल युवा मंच के महासचिव आशीष मित्तल ने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर ही महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था। महाभारत को पांचवें वेद के रूप में माना जाता है। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी आज ही के दिन खुलते हैं। माैके पर अग्रवाल युवा मंच के संरक्षक पंकज मित्तल, राजेंद्र गोयल, अतुल गोयल, आशीष मित्तल, दिनेश गुप्ता, केशव मित्तल, पुजारी पंडित द्वारिका प्रशाद, अमिता आनंद, सविता भास्कर, वीणा विग, शशी शर्मा, कविता गर्ग, रेखा गोयल, नीतू, प्रकाश कौर, पूनम, शशी, पुष्पा शर्मा, चारु भाटिया, उर्मिला आनंद, बबली रानी, मीना विंग, प्रेमलता, सुनीता शर्मा, बलकीश कौर माैजूद रहे।
निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में संकीर्तन करतीं महिलाएं।