Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

सीएम पंजाब ने घोषणा की कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना जारी रहेगी छात्रों और ज्योईंट एक्शन कमेटी ने सीएम के फैसले का स्वागत किया

0
188

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।मोहाली केन्द्र द्वारा एससी-एसटी विद्याॢथयों के लिए चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से वित्त वर्ष 2017-18 से हाथ खींचने के बाद पंजाब के 2.50 लाख विद्याॢथयों पर अनिश्चितता की तलवार लटक रही थी। जहां एक तरफ मौजूदा विद्याॢथयों को अपनी पढाई जारी रखने में मुश्किल हो रही थी वही राज्य में इस स्कीम के अन्र्तगत पढने वाले विद्याॢथयों की संया 3.25 लाख से कम होकर 2.50 लाख तक हो गई।इस स्कीम के अन्र्तगत केन्द्र/राज्य द्वारा पैसे न देने के कारण कॉलेजों व छात्रों प्रति 1850 करोड की राशि लंबित हो गई। परन्तु रविवार को जनता के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने कहा कि वह विद्याॢथयों की पढाई में कोई बाधा नही आने देंगे व जल्द ही इस समस्या का हल कर देंगे।2.5 लाख से ज्यादा एससी-एसटी छात्र सीएम से खुश पंजाब के अनएडेड कॉलेजों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने पंजाब में लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्रि का हल खोजने का आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ इस बयान से एससी-एसटी छात्रवृत्रि के तहत पढऩे वाले 2.5 लाख छात्रों में और पंजाब के 1600 अनएडेड इंस्टीटयूशन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है।ज्योईंट एक्शन कमेटी (जैक) ने सीएम के निर्णय का स्वागत किया पंजाब के अनएडेड कॉलेजों की ज्योईंट ए≠शन कमेटी (जैक) ने भी कैप्टन के आश्वासन का धन्यवाद किया। जैक के प्रवक्ता और पुक्का के प्रधान, डॉ अंशु कटारिया ने प्रैस को एक बयान जारी कर कहा कि जैक की एक बैठक में पंजाब की 13 एसोसिएशनों के अध्यक्षों ने भाग लिया और मुयमंत्री के फैसले की सराहना की।शिक्षाविदों ने सीएम की सराहना की बैठक में श्री जगजीत सिंह, अध्यक्ष, बी.एड फेडरेशन; श्री चरणजीत सिंह वालिया, अध्यक्ष, नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन; डॉ सतनाम सिंह संधू, चांसलर, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय डॉ गुरमीत सिंह धालीवाल, अध्यक्ष, पंजाब अनएडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस एसोसिएशन; डॉ अंशु कटारिया, अध्यक्ष, पंजाब अनएडेड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुक्का); सरदार निर्मल सिंह, ईटीटी फेडरेशन; सरदार सुखमंदर सिंह च_ा, अध्यक्ष, पंजाब अनएडेड डिग्री कॉलेज एसोसिएशन (पुडका); सरदार राजिंदर धनोआ, पॉलिटेक्निक एसोसिएशन; श्री शिमांशु गुप्ता, आईटीआई एसोसिएशन; श्री विपिन शर्मा, कन्फेडरेशन ऑफ़ अनएडेड कॉलेजेज एसोसिएशन; श्री अनिल चोपड़ा, पंजाब अनएडेड इंस्टीट्यूशंस; श्री जैसनिक सिंह, बी.एड. एसोसिएशन, डॉ सतविंदर संधू, बी.एड एसोसिएशन जीएनडीयू कॉलेजों आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।निजी विश्वविद्यालयों ने भी सीएम के निर्णय की सराहना की डॉ सतनाम सिंह संधू, चांसलर, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने कहा कि पंजाब के मुयमंत्री ने बहुत ही साहसिक पहल की है जिसमें पंजाब के 2.5 लाख लाख छात्रों ने राहत की सांस ली। संधू ने आगे कहा कि पंजाब हमेशा पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए निर्णय लेने में अग्रणी रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस योजना का नेतृत्व करके अपने नेतृत्व की गुणों को दिखाया है और सभी अटकलों को रोक दिया है।