Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

सरकारी स्कूलों को बंद करने का षडयंत्र कर रही है भाजपा सरकार: डांडा

0
176

सरकारी स्कूलों को बंद करने का षडयंत्र कर रही है भाजपा सरकार: डांडा
कहा: यही कारण है कि 105 सरकारी स्क्ूल बंद कर दिए और कईयों को बंद करने की तैयारी कर रही है सरकार
पंचकूला,23 अगस्त। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग डांडा का कहना है कि हरियाणा में एक सुनियोजित ढंग से गरीब को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश की जा रही है। यही वजह है कि सरकार ने 105 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है तथा निकट भविष्य में उसकी और भी कई स्कूलों को बंद करने की योजना है। मगर आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार की इस षडयंत्रकारी योजना को कभी भी पूरा नहीं होने देगी तथा जब तक सरकार अपने इस स्कूलों को बंद करने के आदेशों को वापिस नहीं ले लेती आप इसका विरोध करती रहेगी। इसके लिउए जिस जिस स्कूल को बंद करने की योजना है, वहां वहां के ग्रामीणों को साथ लेकर इसका जोरदार ढंग से विरोध किया जाएगा।
आज यहां आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए डांडा ने आगे कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री स्व्यं तो पूरी तरह से शिक्षित हो नहीं पाए, और अब नहीं चाहते कि प्रदेश के गरीब बच्चे पढ़ें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार को स्लाह नहीं दी है, बल्कि चेतावनी दी है कि वह अपना यह षडयंत्रकारी फैसला वापिस ले अन्यथा आप इसका जोरदार ढंग से न सिर्फ विरोध करेगी बल्कि भाजपा की शिक्षा विरोधी नीति को आम जन तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि आप ने पिछले दिनों सरकार के इस फैसले के आने के बाद लगतार 35 स्कू लों के गांवों में सरकार के खिलाफ वहों की पंचायतों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर सरकार का विरोध किया है और यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के शिक्षा के दिल्ली मॉडल से भाजपा इस कद्र घबराई हुई है कि उसने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के खिलाफ ही षडयंत्र कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें जबरन अपनी पार्टी में शामिल करवाना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया कि वह किसी भी तरहत से नहीं झुकेंगे नहीं । उन्होंने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उनकी बहन क ी उस शंका पर कहा कि इस मामले की उच्च न्यायालय के किसी पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति से जांच करवानी चाहिए ताकि दूध का दूध हो सके और अगर किसी प्रकार का कोई षडयंत्र है तो सच जनता के सामने आना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ आप के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़, उत्तरी हरियाणा जोन की अध्यक्ष चित्रा सरवारा और सचिव योगेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।