Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर पति राज कुंद्रा ने शेयर किया खास वीडियो, बोले- मेरी कमियों को तुम अपने प्यार से खत्म कर देती हो

0
319

दैनिक भास्कर

Jun 08, 2020, 04:59 PM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी आज (8 जून) अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ उन्होंने शिल्पा के लिए एक प्यार भरी पोस्ट भी लिखी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को अपने जीवन और दिल की रानी बताया।

अपने मैसेज में राज ने लिखा, ‘मेरी प्रिय पत्नी, तुम वो औरत हो, जो मेरी कमियों को अपने प्यार से समाप्त कर देती हो। बस तुम्हें मुस्कुराता देखकर ही सबसे खराब दिन भी जगमगाने लगता है और यही तुम्हारा महत्व बताता है। तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं हो, बल्कि मेरे जीवन और दिल की रानी भी हो। मैं तुम्हें शब्दों से भी परे प्यार करता हूं। हैपी बर्थडे मेरी जान, शिल्पा शेट्टी। तुम्हारा पति #हैपी बर्थडे #पत्नी#गर्लफ्रेंड’। इसके बाद शिल्पा ने Awwwwwww लिखकर जवाब दिया।

फोटो के कलेक्शन से बना वीडियो

इस मौके पर राज ने जो वीडियो शेयर किया, वो इस कपल के अलग-अलग फोटोज को मिलाकर बनाया गया है। वीडियो में एक मैसेज भी दिख रहा है, जिसमें राज ने शिल्पा के लिए अपनी भावनाएं लिखी हैं। वो मैसेज इस तरह है…

‘To my angel, You gave meaning to my life
No fairy tale can, Compare to the love story that we share
Our love story is full of joy, love and always holding each other near
Wishing you a very Happy Birthday, Yours Truly Yours Life Partner.’

अन्य सेलेब्स ने भी बधाई दी

राज की इस पोस्ट पर करणवीर बोहरा, आयशा श्रॉफ, अनिता हसनंदानी, केन घोष, सारा खान समेत अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए शिल्पा को जन्मदिन की बधाई दी। शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 को हुआ था। वहीं राज कुंद्रा के साथ उनकी शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी। शिल्पा के दो बच्चे हैं, बेटा विआन 8 साल का है, वहीं बेटी करीब चार महीने की है।