खार्तूम. सूडान में रोटी तीन गुना महंगी करने के खिलाफ हाे रहे प्रदर्शनों में पिछले एक हफ्ते में 19 लोगों की मौत हुई है। 219 लोग जख्मी हुए हैं। सूडान के सूचना मंत्री और सरकार के प्रवक्ता बुशरा जुमा अरो ने गुरुवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी।
-
सरकार ने हफ्ते की शुरुआत में रोटी की कीमत एक सूडानी पाउंड (करीब 1.41 रुपए) से बढ़ाकर तीन सूडानी पाउंड (करीब 4.43 रुपए) करने का ऐलान किया था। सूडान में भुखमरी बड़ी समस्या है।
-
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए लोगों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। जबकि जख्मी हुए लोगों में 187 सुरक्षाकर्मी। उन्होंने विदेशी मीडिया पर मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है।