दमण.19 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी ने करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट का उद्घाटन व लोकार्पण किया था, लेकिन, प्रशासन की तरफ से ऐसी गलती हो गई, जिसकी वजह से उसकी किरकिरी हो रही है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने दमण के परियारी ग्राम पंचायत के जिस स्कूल भवन का शिलान्यास किया, उसका भूमिपूजन 26 फरवरी को ही स्थानीय सांसद लालूभाई पटेल और दमण जिला पंचायत प्रमुख सुरेश पटेल ने कर दिया था।
यही नहीं अन्य जिन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है उनका कार्य भी पिछले कई दिनों से शुरू है। इसके अलावा कुछ ऐसे प्रोजेक्ट पीएम ने जनता को समर्पित कर दिए, जिनका कार्य अभी तक पूरा ही नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि तीन महीने बाद आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा किया गया होगा।
वर्तमान स्थिति: प्रोटेक्शन वाॅल, ट्रीटमेंट प्लांट व आवास योजना का काम अभी भी बाकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा के सायली से रिमोट से मोटी दमण में बादलपुर से लाइट हाउस तक 21.18 करोड़ की लागत से प्रोटेक्शन वाल का लोकार्पण किया, लेकिन प्रोटेक्शन वाल का बड़ा काम अभी बाकी है। इसी तरह मोटी दमण में ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को 8 नवंबर को ही पूरा होना था। इसी तरह मोटी दमण में बन रहे प्रधानमंत्री आवास का काम भी अभी अधूरा है। इसको भी पीएम ने जनता को समर्पित कर दिया।
चालू प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास :प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए अधिकांश प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहे हैं। कुछ प्रोजेक्ट को आधे से भी ज्यादा पूरे हो चुके हैं। जैसे कि रिंगनवाड़ा में स्कूल बिल्डिंग का काम दो से तीन महीने पहले ही शुरू कर दिया गया था। ठीक इसी तरह खारीवाड़ स्कूल की बिल्डिंग का काम भी शुरू हो चुका है। दमण फोर्ट के ब्यूटीफिकेशन का काम भी शुरू है। बांदोडकर स्टेडियम का काम भी चल रहा है।
मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी
ऐसे में माना जा रहा है प्रशासक प्रफुल्ल पटेल भाजपा के राजनीतिक फायद के लिए प्रधानमंत्री को बुलाया और चल रहे प्रोजेक्ट का दोबारा शिलान्यास करवाया। इन प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी वक्त लगता और जब तक यह प्रोजेक्ट पूरा होता तब तक चुनाव आचार संहिता लग जाती है। इसलिए आनन-फानन में इन अधूरे प्रोजेक्ट का लोकार्पण करवा दिया गया। इस मामले में भाजपा नेताओं और प्रवक्ताओं ने चुप्पी साध रखी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today