मेयर मधु आजाद ने सफाई मित्रों एवं स्वच्छता सैनिकों को किया सम्मानित
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सैक्टर-45 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किया गया विशेष कार्यक्रम
गुरूग्राम, 2 अक्तुबर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर सफाई मित्रों एवं स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित किया तथा गुरूग्राम की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-45 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किए गए अमृत सम्मान समारोह में मेयर मधु आजाद ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सफाई मित्रों, स्वच्छता सैनिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरूषों द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बनाने में अपना योगदान देना है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-2.0 तथा अमरूत-2.0 का शुभांरभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी नीतियों को सभी मिलकर आगे बढ़ाएं तथा गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान हमेशा देते रहें। उन्होंने सफाई मित्रों एवं स्वच्छता सैनिकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से शहर स्वच्छ बनता है। साथ ही नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें। कचरा हमेशा अलग-अलग करके रखें तथा इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचें।
कार्यक्रम में डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने भी लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई ने मेयर, डिप्टी मेयर, निगम पार्षदों एवं आए हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्वागत एवं धन्यवाद किया। आर्टिमिस अस्पताल की डा. मनीषा जैन ने सफाई मित्रों एवं स्वच्छता सैनिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े बिन्दुओं पर प्रकाश डाला, जबकि लीड बैंक मैनेजर प्रहलाद राय गोदारा ने कर्मचारियों को जीवन बीमा सहित अन्य बैंक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मास्टर पीयूष ने गांधी जी की वेशभूषा में स्वच्छता एवं अहिंसा का संदेश दिया वहीं, मास्टर भविष्य ने धरती मां पर कचरे का बोझ कम करने का संदेश अपनी कविता के माध्यम से दिया। कर्मचारियों ने आर्टिमिस अस्पताल द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का लाभ उठाया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों, स्वच्छता सैनिकों, चिकित्सकों सहित कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
0 0 0