- कांग्रेस ने सोमवार को राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी की शिकायत आयोग से की थी
- अहमदाबाद में रोड शो और एयर स्ट्राइक पर बयान भी आचार संहिता के दायरे से बाहर
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8वीं बार क्लीनचिट दी। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-1 कहने पर आयोग से मोदी की शिकायत की थी। आयोग ने इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना। 23 अप्रैल को अहमदाबाद में मोदी के रोड शो और 9 अप्रैल को चित्रदुर्ग में बालाकोट एयर स्ट्राइक के जिक्र को भी क्लीनचिट मिल चुकी है। कांग्रेस अब तक मोदी और अमित शाह के खिलाफ 9 शिकायतें कर चुकी है।
दूसरी ओर, राजीव पर टिप्पणी को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के टीचर्स दो धड़ों में बंट गए। एक पक्ष के 200 से ज्यादा टीचर ने आलोचना पत्र में मोदी के बयान को झूठा और अपमानजनक बताया। वहीं, दूसरा धड़ा मोदी के पक्ष में खड़ा है। करीब 125 टीचर्स ने राजीव को भ्रष्ट प्रधानमंत्री माना है। मोदी के खिलाफ आलोचना पत्र में डीयू टीचर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अदित्यनारायण मिश्रा के भी हस्ताक्षर हैं। इससे पहले मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को चुनौती भी दी थी कि अगर उनमें दम है तो बाकी दो चरण का चुनाव वे पूर्व प्रधानमंत्री के मान-सम्मान और बोफोर्स के मुद्दे पर लड़ लें, पता चल जाएगा कि किसके बाजुओं में कितना दम है।
कांग्रेस नेता की याचिका पर 8 मई को सुनवाई
उधर, सुप्रीम कोर्ट मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 8 मई को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने मंगलवार को याचिका दाखिल करने वाली कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को चुनाव आयोग के फैसले का रिकॉर्ड दाखिल करने की अनुमति दी। सुष्मिता की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा था कि चुनाव आयोग ने इन शिकायतों का निपटारा कर दिया है, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं होता। इसे सुप्रीम कोर्ट को विस्तार से देखने और गाइडलाइन जारी करने की जरूरत है।
पहले भी दो बयानों पर मोदी को क्लीन चिट मिली
मोदी के वर्धा और लातूर में दिए गए बयानों को आयोग ने पिछले दिनों क्लीनचिट दी थी। मोदी ने वर्धा की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की आलोचना की थी। साथ ही संकेत दिया था कि केरल के इस संसदीय क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की संख्या अधिक है। लातूर में मोदी ने पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से अपील की थी कि अपना पहला वोट एयर स्ट्राइक करने वाले वीरों और पुलवामा के शहीदों के नाम समर्पित करें।