चंडीगढ़ 28 सितंबर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत चंडीगढ़ भाजपा द्वारा मेडिकल कैंप के आयोजन सहित सेवा के अनेक कार्यक्रम किए गए। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि जनसेवा के तहत आज मनीमाजरा के गोविंदपुरा कम्युनिटी सेंटर में पार्षद जगतार सिंह जग्गा द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, महामंत्री रामवीर भट्टी, जिला अध्यक्ष मनीष भसीन, पार्षद जगतार सिंह जग्गा, विनोद अग्रवाल, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई व मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इसी प्रकार मौली जागरां कंपलेक्स में मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
देव समाज कॉलेज सेक्टर 45 में मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
गांव बहलाना के सनातन धर्म मंदिर में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा फल वितरण किया गया।
तथा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास में जिला अध्यक्ष सतेंदर सिंह सिद्धु के नेतृत्व में फल वितरण का कार्यक्रम किया।
गया इसी प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिले के मंडल नंबर 34 सेक्टर 45 सी में मंडल अध्यक्ष केशव शर्मा व स्वच्छता अभियान के आशीष द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
सेक्टर 40 ए की रामलीला ग्राउंड में भी स्वच्छता अभियान किया गया।
रानी झांसी जिले के सेक्टर 23 में जिला अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा के नेतृत्व में घास की कटाई करवाई गई।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला वार्ड नंबर 7 नगर खेड़ा मंदिर मौलीजाग्रन में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम प्रदेश महासचिव श्री रामवीर भट्टी जी की अध्यक्षता में हुआ।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण सुद जी, प्रदेश सचिव श्री देवी सिंह जी, स्वच्छता अभियान इंचार्ज श्री नरेंद्र चौधरी जी, स्थानीय पार्षद श्री अनिल दुबे जी,प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री श्री मनप्रीत सिंह जी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ सह संयोजक राज यदुवंशी जी , प्रदेश युवा मोर्चा सचिव शानू दूबे, आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। उनके साथ महामंत्री रामवीर भट्टी,कार्यालय सचिव देवी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, उपाध्यक्ष अंकुर राणा आदि भी शामिल रहे। अरुण सूद ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है और भारतीय जनता पार्टी चंड़ीगढ़ के कार्यकर्ता इस काम को बखूबी निभा रहे है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है।