पूरे भारत में १ मार्च से ७ मार्च तक पांचवे जन औषधि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। जन ओषधि दिवस के पांचवें दिन श्री शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 40 C चंडीगढ़ में जन आरोग्य मेला ( हैल्थ कैंप ) का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में चीफ़ गेस्ट श्री अरूण सूद (बीजेपी प्रेसिडेंट चंडीगढ़) ने कार्यक्रम की शुरुआत की तथा लोगो को जेनेरिक मेडिसिन के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में डा. तुषार कश्यप ( general physician), डा0वरिंदर कौर (dietician) Curasia hospital ढकोली, डा0 अरूणिमा चंद्रा (dentist,bedi hospital), डा0 अनिरुद्ध उनियाल एवं डा0 निशांक वर्मा( फिजीयोथेरेपीसट, पीजीआई चंडीगढ) डा0 आलोक प्रिंस बंधुला जी, अध्यक्ष, भाजपा मेडिकल सेल चंडीगढ,श्री रवि रावत जी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इस कार्यकर्म में 150 से ज्यादा लोगो का चेकअप किया गया । कार्यक्रम में आए सभी लोगो को जन औषधि के बारे लाभों के बारे में आवगत कराया गया तथा मुफ्त दवाई वितरण की ।. असिस्टैंट मैनेजर अमित शर्मा, तथा रजनी शर्मा,सरिता रावत, ललिता, नरेंद्र चमोली,पीजीआई जनऔषधि स्टाफ ने कार्यकर्म का आयोजन किया अथवा एमएल राणा मंदिर प्रधान एंड समस्त श्री शिव शक्ति मंदिर कमेटी सदस्य सेक्टर 40c ने सहयोग करा।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020