बादल परिवार से खफा टकसालियों की नया शिरोमणि अकाली दल एसजीपीसी के चुनाव लड़ेगा। यह ऐलान टकसाली नेता और सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बेटे और पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने खडूर साहिब हलके के गांव भरोवाल में रखी एक बैठक में किया। दरअसल इस गांव में सांसद रणजीत ब्रह्मपुरा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक रखी थी और बैठक का मकसद जन जन तक नई पार्टी की नीतियों को पहुंचाना और अपनी लहर के साथ उन्हें जोड़ना था।
सांसद ब्रह्मपुरा ने नई शिअद की रूपरेखा के बारे बताते हुए कहा कि इस पार्टी का संविधान 1920 वाला होगा और हालातों के मुताबिक जो बदलाव करने होंगे वो बदलाव करके 16 दिसंबर को अकाल तख्त साहिब मे लोगों के सामने पेश किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष होगी। किसानों, उद्योगपतियों, मजदूरों सहित हर वर्ग के लोगों के हित के लिए होगी। लोगों के साथ अधिक से अधिक बैठकें कर उनसे रूबरू होंगे। पंजाब भर में बैठकों का दौर। शिअद से रूठे लोगों को नई शिअद में शामिल किया जाएगा। बादल की शिअद के कब्जे से शिअद को आजाद कराने के साथ साथ एसजीपीसी को भी उनके कब्जे से निकाला जाएगा। पंजाब के लोगों और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को शिरोमिण अकाली दल (ब) के कब्जे से दूर करने के लिए नई शिअद बनाई जा रही है। नई शिअद एसजीपीसी के चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि वह शिरोमिण गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को को बादल परिवार के कब्जे से मुक्त करवाएंगे। इस बारे पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने बैठक में कार्यकर्ताआें को जानकारी दी।
बादलों को माफी तब मिलेगी, जब अकाल तख्त पर तलब कर बुलाया जाएगा
गांव भरोवाल में सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने कहा कि बादल परिवार की ओर से दरबार साहिब में सेवा करने और अपनी भूल बख्शने के लिए माफी मांगने पाखंड और ड्रामेबाजी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने माफी मांगनी होती है तो वो लाम लश्कर लेकर साथ नहीं चलता। उन्होंने कहा कि माफी तब होगी जब अकाल तख्त साहिब पर उन्हें तलब कर बुलाया जाएगा और माफी मांगी जाएगी। – भास्कर
प्रकाश सिंह बादल पंजाब नहीं पुत्र मोही बताया
ब्रह्मपुरा ने कहा कि दो साल से प्रकाश सिंह बादल कहते आए हैं कि वे पार्टी की तरफ जायदा ध्यान नहीं दे सकेंगे। इसके पीछे वे अपनी सेहत का भी हवाला देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जब सुखबीर बादल पर मुसीबत बनी तो प्रकाश सिंह बादल पार्टी की तरफ ध्यान देने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रकाश सिंह बादल को पंजाब और पंजाबियों से मोह नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ पुत्र मोह है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today