Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

दादा कहते थे कि कभी कमजोर से टक्कर न लो, तभी हुड्डा और कौशिक से टक्कर लेने आया हूं: दिग्विजय

0
265

Dainik Bhaskar

May 10, 2019, 09:32 AM IST

  • दिग्विजय चौटाला से ने दैनिक भास्कर प्लस एप से विशेष बातचीत की
  • कहा- भूपेंद्र हुड्डा तो कॉरपोरेट चीफ मिनिस्टर हैं, उन्होंने तो रॉबर्ट वाड्रा के घर में खुशी आए, इस बात पर काम किया है

गोहाना (मनोज कौशिक). हरियाणा की सबसे हॉट सोनीपत सीट पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और भाजपा नेता रमेश कौशिक को चुनौती दे रहे दिग्विजय चौटाला ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। उनका कहना है कि चौधरी देवीलाल कहते थे कि कभी अपने से कमजोर से टक्कर नहीं लेनी चाहिए, बल्कि कमजोर को गले लगाओ और बड़े से टक्कर लो तभी आज भूपेंद्र हुड्डा और कौशिक से टक्कर लेने आया हूं। दैनिक भास्कर प्लस ने दिग्विजय चौटाला से विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश…

सवालः इस बार लोकसभा चुनाव मुद्दों पर लड़ा जा रहा है या चेहरों पर?

  1. जवाबः कोई भी चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता है। मुद्दे पहले आते हैं, चेहरे बाद में। मुद्दों की वजह से चेहरे होते हैं। कोई हेमा मालिनी या सन्नी देओल को लड़ा दे तो अलग बात है। राजनीति में गरीब, किसान और कमेरे के जो मुद्दे हैं उसी से चेहरे बनते हैं। हम मुद्दों से बने चेहरे हैं, फिल्मी पर्दे से बने चेहरे नहीं।

  2. सवालः देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है?

    जवाबः देश में पूंजीवाद इतना हावी है कि जब बड़े प्रशासनिक फैसले होते हैं वे देश के पूंजीपति से पूछकर होते हैं किसी गरीब किसान से पूछकर नहीं। चौधरी देवीलाल गांव में बैठकर फैसले ले लिया करते थे। बुजुर्ग की समस्या देखकर बुढ़ापा पेंशन शुरू कर दी थी। एक पत्थर तोड़ती गर्भवती महिला को देखकर जच्चा-बच्चा योजना शुरू कर दी थी। वे होते थे जनसरोकरा के फैसले। आज टाटा-अंबानी को देखकर फैसले होते हैं।

  3. सवालः सोनीपत की सबसे बड़ी समस्या क्या मानते हैं?

    जवाबः दिल्ली के नजदीक होने के बाद भी यहां का पिछड़ापन है। बहादुरगढ़ एक कस्बा था वो ग्रोथ वाइज आज कहां चला गया। गुड़गांव वर्ल्ड क्लास सिटी बन गया, फरीदाबाद कहां चला गया। नोएडा कितना विकसित हो गया। सोनीपत पीछे रह गया। मेट्रो की कनेक्टिविटी नहीं आ पाई। पीने के पानी की समस्या है। मेडिकल की कोई बड़ी सुविधा नहीं है। सोनीपत में राजनीतिक तौर पर चौधर लाने की जरूरत है। बातों की चौधरी से काम नहीं चलेगा, जो हुड्डा कहते हैं कि मैं थारा, थम म्हारे।

  4. सवालः सांसद बनते हैं तो पहले 100 दिन में क्या काम करेंगे?

    जवाबः सबसे पहले एम्स लाने का प्रयास करूंगा। प्रत्येक गांव में आरओ सिस्टम और फॉगिंग मशीन का प्रयास करूंगा। यहां के विषयों को संसद में उठाउंगा।

  5. सवालः एक तरफ भाजपा के सांसद हैं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम किससे टक्कर मानते हैं?

    जवाबः चौधरी देवीलाल कहते थे कि देवीलाल कहते थे कि कभी अपने से कमजोर से टक्कर नहीं लेनी चाहिए बल्कि कमजोर को गले लगाओ और बड़े से टक्कर लो तभी आज भूपेंद्र हुड्डा और कौशिक से टक्कर लेने आया हूं। इंदिरा गांधी से देवीलाल ने सीधी टक्कर ली थी, उन्होंने आयरन लेडी को ध्वस्त कर दिया था। भूपेंद्र हुड्डा तो कॉरपोरेट चीफ मिनिस्टर रहे हैं, उन्होंने तो इस बात पर काम किया है कि रॉबर्ट वाड्रा के घर में खुशी आए, गरीब किसान के घर में नहीं, इस हिसाब से सोचा है। वहीं मनोहर लाल खट्टर तो जाति का जहर फैलाने वाले हैं। इन्हें सबक सिखाना जरूरी है।

  6. सवालः  दुष्यंत ने पिछला चुनाव लड़ा तो पूरे परिवार ने प्रचार किया था, अब दिग्विजय सोनीपत से लड़ रहे हैं तो क्या ताकत बंट गई है?

    जवाबः दुष्यंत 2014 में नए खिलाड़ी थे, 25 साल के थे। 5 साल में दुष्यंत को किसी की जरूरत नहीं है। अब हम भी सोनीपत में आते हैं तो हिसार मॉडल की बात करते हैं। आज सारा देश और प्रदेश दुष्यंत की बात कर रहा है। आज दुनिया में 29वां नंबर है।

  7. सवालः लोग कह रहे हैं कि दिग्विजय चौटाला चुनाव जीतने नहीं भूपेंद्र हुड्डा को हराने आए हैं?

    जवाबः कांग्रेस के लोग यही बात जींद उपचुनाव में कहते थे जब मेरे सामने रणदीप सुरजेवाला थे। कितनी शर्मनाक हार हुई रणदीप सुरजेवाला की। यह बात कांग्रेस के लोग भूपेंद्र हुड्डा के बारे में कह रहे हैं। अंत में जब रिजल्ट आएगा तो हम पहले पर होंगे और हुड्डा तीसरे पर होंगे।

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}

Recommended News