डांडिया वर्कशाप का आयोजन—-
एन. ए. कल्चरल सोसायटी और स्पोर्टस फॉर फैडरेशन ने ब्रिलेयनस वर्ड स्कूल सैक्टर बारह में डांडिया वर्कशाप का आयोजन किया। एक तरह से मिलजुल कर मित्रता दिवस मनाना बहुत ही आंनद दायक और उत्साहवर्धक रहा और गृहणियों के काम के प्रति आभार जताना और उन्का धन्यवाद करने का अनूठा प्रोग्राम था। कोरियोग्राफर संजना ने ये वर्कशाप चलाया। प्रतिभागियों को सिखाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।सभी महिलाओं से उनका व्यवहार बहुत ही सौहादर्णूण और दोस्ताना रहा। सपोर्टस फॉर फैडरैशन से वीना शोफत, रेनू, एन. ए. कल्चरल सोसायटी से पायल, रूबी गोयल,गीतांजली सिंघल, रिचा, मीना, वीना, बिंदु ने इस वर्कशाप में भाग लिया। सोसायटी की प्रैजीडैंट निखार आंनद मिड्डा ने कहा कि आज का दिन होम मेकर नारियों की निस्वार्थ सेवाभाव को समर्पित है।इस अत्यंत खूबसूरत प्रोग्राम की विशेष अतिथि श्रीमति सुनीता गर्ग रही।