ढाका. वेस्टइंडीज ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर 508 रन के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक पांच विकेट खोकर 75 रन बनाए थे। शिमरन हेटमेयर 17 और शेन डाउरिच 17 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज के आउट होने वाले पांचों बल्लेबाज बोल्ड हुए। टेस्ट क्रिकेट में 128 साल के बाद ऐसा हुआ है, जब किसी पारी में टॉप ऑर्डर के पहले पांच विकेट बोल्ड के रूप में आउट हुए हों।
इससे पहले 1890 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले पांच विकेट बोल्ड के रूप में आउट हुए थे। वेस्टइंडीज के पांच विकेट 29 रन के स्कोर पर गिर गए थे। क्रेग ब्रेथवेट बिना खाता खोले, कीरोन पावेल चार, साई होप 10, सुनील अंबरीश सात और रोस्टन चेज बिना खाता खोले आउट हुए।
शाकिब ने 80 रन बनाए और दो विकेट लिए
शाकिब अल हसन ने ब्रेथवेट और अंबरीश को आउट किया। बाकी तीन विकेट मेहंदी हसन मिराज ने लिए। इससे पहले, बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार के स्कोर 5 विकेट खोकर 259 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शाकिब अल हसन 80 रन बनाकर आउट हुए। महमूदुल्लाह ने शानदार शतक जमाते हुए 136 रनों की पारी खेली। उन्होंने 242 गेंदों का सामना किया और 10 चौके जमाए। लिटन दास ने 54 रन बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today