Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम

0
267

गणतंत्र दिवस परेड में नजर आने वाली देश की सैन्य ताकत पर इस बार मेक इन इंडिया का दम दिखेगा. आशियान देशों के दस राष्ट्र प्रमुखों के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने का मिशन नए रंग नजर आएगा.
69वें गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत में जहां लाइट कांबेट हेलिकॉप्टर रुद्र नजर आएगा तो साथ ही अंत में होने वाले फ्लाइपास्ट में पहली बार स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस के करतब दिखाई देंगे.
गणतंत्र दिवस परेड में एक दर्जन से ज्यादा शस्त्रास्त्र स्वदेशी होंगे जिसमें अरुध्र रडार से लेकर आकाश मिसाइलें और तोप खाने से लेकर रेकी वाहन शामिल होंगे. परेड में दिखाए जाने वाले सैन्य साजो-सामान में मेक इन इंडिया का बोलबाला साफ़ तौर पर नजर आएगा.
रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस की कमान संभाल रही निर्मला सीतारमण की कोशिश है कि गणतंत्र दिवस परेड में इस बार मेक इन इंडिया का शानदार प्रदर्शन हो. प्रधानमंत्री के मेक-इन-इंडिया प्रयासों के साथ इसे साकार करने की लगातार कोशिश चल रही है. इन्हीं प्रयासों की कड़ी में परेड के दौरान इस बार अधिक से अधिक स्वदेशी उपकरणों को जगह देने का प्रयास किया जा रहा है.
डीआरडीओ की निर्भय मिसाइल इस बार परेड में नजर आएगी. हाल में सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण किया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित निर्भय मिसाइल 1000 किलोमीटर तक निशाना साध सकती है.

गणतंत्र दिवस परेड में नजर आने वाले सजो सामान में एक खास आकर्षण होगी देसी बोफोर्स धनुष औऱ डीआरडीओ द्वारा विकसित एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम. डीआरडीओ ने चार साल में 155 एमएम श्रेणी में दो नई तोपें बनाई हैं जिन्हें देशी कंपनियों की मदद से तैयार किया गया है.

करीब एक घंटे की सैन्य परेड में ब्राह्मोस आकाश जैसी मिसाइलें होंगी तो साथ ही देश में बने उन्नत रडार सिस्टम भी दिखेंगे. अरुध्र जिसे डीआरडीओ ने तैयार किया है. स्वदेशी तकनीक से बना यह भारत का सबसे उन्नत रडार सिस्टम है, जो 800 किमी के दायरे में 150 टारगेट का पता लगा सकता है.

इतना ही नहीं यह अपने और दुश्मन के टारगेट की पहचान करने में भी सक्षम है. देसी का दम राजपथ पर दिखेगा तो आसमान में भी स्वदेशी की हनक नजर आएगी. परेड का आगाज़ देश में बने हल्के लड़ाकू हेलिकाप्टर रुद्र भी उड़ान भरता नजर आएगा. सबसे ख़ास बात पहली बार देश का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस राजपथ पर फ्लाई पास्ट में उड़ान भरेगा.