सीएम सीटी करनाल में शुक्रवार को पुलिस ने जीरो टालरेंस अभियान चलाया. ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटकर उन्हें गुलाब का फूल दिया गया, ताकि वे अगली बार से ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ऐसी गलती न करें.
सीएम सिटी में एसपी जश्नदीप सिंह के निर्देश अनुसार जीरो टॉलरेंस अभियान चलाया गया. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के पुलिस ने चालान काटे और गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. ज्यादातर लोग बगैर हेलमेट के बाइक-स्कूटर चलाते हुए पाए गए, पुलिस ने उन लोगों के चालान बनाए.
डीएसपी राजकुमार ने बताया कि करनाल पुलिस अधीक्षक ने अपराधों पर नकेल कसने के लिए हर शुक्रवार को जीरो टॉलरेंस अभियान चलाने के आदेश दिए हैं. इसके तहत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए हर सप्ताह शुक्रवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक पूरे जिले में नाकाबंदी करके जीरो टॉलरेंस अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे हमेशा अपनी गाड़ी के कागजात पूरे रखें. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर रखें. इसके साथ ही अन्य नियमों का भी पालन करें.