फतेहगढ़ साहिब.श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के शहीदी पर्व पर वीरवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह, विधायक कुलजीत सिंह नागरा, विधायक गुरप्रीत सिंह व अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, भौरा साहिब तथा गुरुद्वारा ठंडा बुर्ज में माथा टेका।
शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी पत्नी हरसिमरत कौर के साथ गुरु घर में हाजिरी लगाई। किसी भी बड़ी पार्टी की ओर से राजनीतिक कॉन्फ्रेंस न करने से माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहा। सुखबीर बादल ने कोई भी राजनीतिक बात न करते हुए यही कहा कि वह तो परिवार सहित महान शहीदों को नमन करने पहुंचे हैं तथा कीर्तन का आनंद लिया है। कैप्टन और सुखबीर ने संगत के साथ बैठकर लंगर छका।
मोदी किसी भी राज्य में शुरू कर सकते हैं चुनाव प्रचार, कांग्रेस भी है तैयार :
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते कहा कि प्रदेश में अराजकता सहन नहीं होगी। कोई भी धार्मिक भावनाओं से खेलने की कोशिश करेगा या फिर किसी भी बुत पर कालिख पोतेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पंजाब व भारत में बिना धर्म व सियासी भेदभाव के उन सभी लोगों के बुत लगे हैं जिन्होंने कुर्बानियां दी हैं, ऐसे में सभी की रक्षा की जाएगी। कैप्टन ने कहा कि दंगों को लेकर 34 वर्ष बीत चुके हैं उस समय सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया तो स्कूलों में ही पढ़ते थे तथा इन्हें तो कुछ पता ही नहीं। लेकिन वे बिना किसी कारण के राजनीति चमकाने में लगे हैं।
अगले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब से चुनावी मुहिम शुरू करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कहीं से भी मुहिम शुरू करने का अधिकार है तथा कांग्रेस भी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। फतेहगढ़ साहिब के आगे ‘श्री’ लगाने पर उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थल आदरणीय हैं तथा सभी के आगे श्री लगता है। कैप्टन ने कहा कि गत शहीदी सभा दौरान जो भी वायदे किए थे उन्हें पूरा किया है। फतेहगढ़ साहिब के लिए जो कोई भी विकास कार्य विधायक कहेंगे उन पर पंचायत चुनावों के बाद गौर किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today