चण्डीगढ़ : इनर व्हील क्लब ऑफ चण्डीगढ़ हार्मोनी ने अपना स्थापना समारोह आयोजित किया जिसमें कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व नियमों का पालन किया गया। क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता मिड्ढा को पूर्व अध्यक्ष उषा शर्मा ने कॉलर पहनाकर प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपी। इनके अलावा मंजू अरोड़ा, इंदिरा सेन घोष, नीरजा कुमार, सीमा चटर्जी और हरसिमर गंभीर को क्रमशः क्लब के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, आईएसओ और संपादक के रूप में घोषित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर डीसी कांता कपूर समारोह में शामिल हुई। समारोह में क्लब की 20% सदस्य व्यक्तिगत रूप से शामिल हुई, जबकि शेष कोरोना महामारी चलते वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शामिल हुईं। इस अवसर पर क्लब ने सात नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें टीम में शामिल किया।
[ 88727 86807 ]