मुंबई. सोशल मीडिया पर एक सुपरस्टार की दीवानगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैन्स अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वीडियो खुद फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने शेयर किया है। इसमें फैन्स साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म 'विश्वासम (Viswasam)' की एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेजी दिख रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फैन्स एडवांस बुकिंग के लिए दीवाने हो रहे हैं। थियेटर का मेनगेट खुलने से पहले ही कुछ फैन्स दीवार फांदकर तो कुछ दरवाजे के ऊपर से कूदकर अंदर आ जाते हैं और टिकट खिड़की ओर दौड़ पड़ते हैं। अजित की 'विश्वासम' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप भी है। साउथ के कई थिएटर्स में यही हाल है। हर जगह फैन्स बेहद बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। इस फिल्म में अजित के साथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में हैं। बता दें, अजित कुमार को थाला (Thala) के नाम से भी पहचाना जाता है। वो अबतक वेदालम (Vedalam), आरमबम (Arrambam), वीरम (Veeram), येन्नई अरिंधाल (Yennai Arindhaal) और विवेगम (Vivegam) जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today