मुंबई. वरुण धवन (Varun Dhawan) लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से इस साल शादी कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो वरुण इतने जल्दी शादी के लिए तैयार नहीं थे , लेकिन उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि नताशा के साथ उनके प्यार को देख दोनों के घरवाले चाहते थे कि वे अब शादी के बंधन में बंध जाएं। खासकर नताशा के पेरेंट्स उन पर शादी का दबाव बना रहे हैं। नताशा के पेरेंट्स ने दी यह धमकी…
– सूत्रों के मुताबिक, "वरुण और नताशा का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है। इस वजह से नताशा के पेरेंट्स लगातार वरुण पर शादी का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने धमकी भी दी है कि अगर वरुण अभी भी नताशा से शादी नहीं करना चाहते तो वे उनके लिए दूसरे योग्य वर की तलाश करेंगे। माना जा रहा है कि वरुण नताशा के पेरेंट्स के दबाव में आ गया और इसी साल शादी करने का फैसला लिया है।"
नताशा से रिश्ते को कन्फर्म कर चुके हैं वरुण
– नवंबर में वरुण धवन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन 6' (Koffee With Karan) में पहुंचे थे। तब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी। मसलन, जब करन ने वरुण से नताशा दलाल के साथ मूवी डेट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें (वरुण और नताशा) कपल कह सकते हैं। वरुण ने इस दौरान यह स्वीकार किया था कि नताशा को डेट कर रहे हैं और उनसे शादी भी करेंगे। हालांकि, यह नहीं बताया था कि वे शादी कब करेंगे।
8 साल से लगातार हिट फ़िल्में दे रहे वरुण
– 31 साल के वरुण डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे हैं। उन्होंने 2010 में डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) में और उनके ही धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Producion) के बैनर तले बनी 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर' (Student Of The Year) से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही थी। तब से अब तक वे 'मैं तेरा हीरो' (Main Tera Hero), 'बदलापुर' (Badlapur), 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (Badrinath Ki Dulhania) और 'सुई धागा' (Sui Dhaaga) जैसी 10 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं। खास बात यह है कि अपने 8 साल के करियर में उन्होंने कभी कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today