Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

TV के TOP 10 : दर्शकों को लुभाने में फेल हुआ ‘कसौटी जिंदगी…’ का नया वर्जन, जसलीन-जलोटा के रोमांस के बाद भी ‘बिग बॉस’ को नहीं मिल रहे दर्शक, लेकिन बिग बी के शो को मिला बड़ा जंप

0
405

मुंबई। ड्रामा क्वीन एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी…' का रीबूट वर्जन दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में नाकाम रहा है। इस साल के 40 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की ओर से जारी की गई टीआरपी लिस्ट (Urban) 'कसौटी जिंदगी…' को टॉप-10 में भी जगह नहीं मिली है। वहीं अनिता हसनंदानी और सुरभि ज्योति का शो 'नागिन 3' इस बार भी टॉप पर काबिज है। जसलीन-जलोटा के रोमांस और ड्रामे के बाद भी 'बिग बॉस' को नहीं मिल रहे दर्शक…

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' भी टॉप-10 से बाहर है। शो में जसलीन-जलोटा के रोमांस और ड्रामे के बावजूद सलमान के शो को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि अमिताभ बच्चन का गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इस बार टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है। पिछले हफ्ते की रेटिंग में 'केबीसी' टॉप-5 से बाहर था, लेकिन इस बार यह तीसरे नंबर पर रहा।

नए सीरियल 'राधाकृष्ण' को मिली टॉप-10 में जगह…
राधाकृष्ण के प्रेम की कहानी को नए अंदाज में लाने वाला यह शो स्टार भारत पर 1 अक्टूबर से रात 9 बजे से टेलीकास्ट होता है। यह शो महज कुछ दिनों में ही टीआरपी रेटिंग में जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस शो को 6th पोजिशन मिली है। बता दें कि शो के लीड कैरेक्टर्स में सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह शामिल हैं।

40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये सीरियल रहे टॉप-10 में
1- नागिन 3 (कलर्स)
2- कुंडली भाग्य (जी टीवी)
3- कौन बनेगा करोड़पति (सोनी टीवी)
4- ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)
5- कुल्फी कुमार बाजेवाला (स्टार प्लस)
6- राधाकृष्ण (स्टार भारत)
7- इंडियन आइडल (सोनी)
8- कुमकुम भाग्य (जी टीवी)
9- तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी)
10- इश्क सुभान अल्लाह (जी टीवी)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kasautii Zindagi kay reboot and Bigg Boss is out of the Top 10 Shows