Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

Ranveer Singh Hurt Rumour Related To Father : क्या रणवीर सिंह को लॉन्च करने के लिए उनके पापा ने आदित्य चोपड़ा को दिए थे 10 लाख रुपए? खुद रणवीर ने दर्द बयां कर बताई वायरल खबर की सच्चाई

0
632

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म सिम्बा (Simmba) ने 20 दिन में करीब 230 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब उनकी फिल्म गली ब्वॉय (Gully Boy) आने वाली है, जो 14 फरवरी को रिलीज होगी। इसी बीच रणवीर एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने दर्द को बयां किया था और इस बात का खुलासा किया था कि उनके डेब्यू के लिए उनके पापा ने आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को 10 लाख रुपए नहीं थे। ये सिर्फ अफवाह थी। मैंने अपने दम पर नाम कमाया है…

– उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- 'इस तरह की खबरों ने मुझे बहुत चोट पहुंचाई। मेरे करियर पर भी सवाल उठाया। मुझे उस वक्त समझ नहीं आया था कि कैसे कोई इतना बड़ा झूठ लिख सकता है'।

खुद पर गर्व करता हूं
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी कहा था- 'मैंने इंडस्ट्री में आने के लिए स्ट्रगल किया और इस बात के लिए मैं अपने आप पर गर्व करता हूं'। उन्होंने ये भी बताया था – 'कुछ न्यू आर्टिस्ट मैसेज करते हैं कि हमने रुपए जुटा लिए हैं, बताइए कैसे हम यशराज फिल्म्स द्वारा लॉन्च हो सकंगे। मैंने उनसे कहा ये सब अफवाह है। इन सब कामों में फंसने से बेहतर है खुद पर भसोरा करो'।

खूब रोए थे रणवीर
रणवीर सिंह एक्ट्रेस सोनम कपूर के कजिन हैं। रणवीर की मां अंजू भवनानी सोनम की मां सुनीता कपूर की बहन हैं। इस रिश्ते से सोनम-रणवीर भाई-बहन हुए। वैसे, अनिल कपूर और सोनम कपूर जैसे स्टार्स से जुड़े होने के बावजूद भी रणवीर को अपना पहला ब्रेक पाने के लिए 3 साल स्ट्रगल करना पड़ा था। बतौर एक्टर करियर की शुरुआत करने से पहले वे एक ऐड कपंनी में कॉपी एडिटर का काम करते थे। 3 साल के कड़े स्ट्रगल के बाद जब रणवीर को प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने 'बैंड बाजा बारात' फिल्म का ऑफर दिया तो वे बेहद इमोशनल हो गए थे। कहा जाता है कि ऑफर मिलने के बाद वे कॉरिडोर में जाकर खूब रोए भी थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranveer Singh Hurt Rumour Related To Father,Ranveer Singh, Ranveer Singh Father Jagjit Singh Bhavnani,Bollywood Stars, Latest Bollywood news in hindi