Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

#MeToo: 45 साल के कैलाश खेर पर अंबर सरिया’ जैसे गानों की सिंगर ने लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, बोलीं-उसका हाथ मेरी जांघ पर था, मुझे मिलने कमरे में भी बुलाया था

0
990

मुंबई. 'अंबर सरिया' और 'मुझे क्या बेचेगा रुपैया' जैसे गानों को आवाज दे चुकीं सोना मोहापात्रा ने 45 साल के सिंगर कैलाश खेर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। सोना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना #MeToo मोमेंट शेयर किया है। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है, "मैं कैलाश से अपने एक कॉन्सर्ट के सिलसिले में पृथ्वी कैफे में कॉफी पर मिली थी। हम दोनों के बैंड इसमें हिस्सा लेने वाले थे। उसने अपना हाथ मेरी जांघ पर रखा और कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो…अच्छा लगता है कि तुम एक म्यूजिशियन (राम संपत) को मिलीं, किसी एक्टर को नहीं। इसके बाद मैं वहां से निकल गई।"

सोना बोलीं- कैलाश ने मुझे रूम में मिलने बुलाया था…

– सोना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "उसे (कैलाश) समझ नहीं आई। जब हम ढाका पहुंचे तो ऑर्गेनाइजर्स के साथ वैन्यू पर जा रही थी, तब पूरे रास्ते उसका फोन आता रहा और जब मैंने कॉल अटेंड नहीं किया तो उसने ऑर्गेनाइजर्स को कॉल किया और मुझसे बात कराने को कहा। उसने मुझसे कहा कि मैं पहले साउंडचैक पर न जाऊं, बल्कि उससे मिलने उसके कमरे में जाऊं।"

– सोना ने तीसरे ट्वीट में लिखा है, "फैक्ट यह है कि कैलाश ने मेरे स्टूडियो में कई प्रोजेक्ट के लिए गाने गाए हैं और मैं इनकी प्रोड्यूसर रही हूं। वह या तो यह जानता था कि मैं कितनी स्ट्रॉन्ग हूं या फिर उसने मेरे पार्टनर राम संपत का फेवर में इसलिए लिया था, ताकि अपनी जगह बना सके।"

सवाल पूछने वालों पर भड़कीं सोना

– जब सोना ने अपना #MeToo मोमेंट शेयर किया तो कई लोगों ने सवाल उठाया कि वे अब तक चुप क्यों रहीं और अब क्यों इसके बारे में बात कर रही हैं। इन सवालों पर वे भड़क गईं और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जो लोग यह पूछ रहे हैं कि मैं कैलाश खेर के दुर्व्यवहार के बारे में बोलने में इतनी लेट क्यों हुई, उनसे कहना चाहती हूं कि मेरी जिंदगी, मेरी पसंद…अब जाओ।" सोना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, "अगर मैंने हर क्रीप के बारे में ट्वीट करना शुरू कर दिया तो मेरी पूरी जिंदगी यहां बीत जाएगी। मुझे फुल टाइम जॉब करना पड़ सकता है।"

एक फोटो जर्नलिस्ट भी लगा चुकी है कैलाश पर आरोप

– सोना मोहापात्रा से पहले नताशा हेमरजानी नाम की एक फोटो जर्नलिस्ट भी 'तेरी दीवानी' जैसी कई सुपरहिट गानों के सिंगर कैलाश खेर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी है। नताशा के मुताबिक, यह घटना 2006 तब की है, जब वे अपनी एक साथी महिला पत्रकार के साथ कैलाश के घर उनका इंटरव्यू लेने गई थीं। नताशा लिखती हैं, "इंटरव्यू के दौरान वह घटिया आदमी हमारे बीच आकर बैठा और अपना हाथ हमारी जांघों पर रख दिया।"नताशा के मुताबिक, कैलाश की हरकत देख वे इस कदर डर गई थीं कि तुरंत वहां से भागना पड़ा था। (पढ़ें पूरी खबर)। हालांकि, इसके जवाब में कैलाश ने सफाई देते हुए कहा था कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं और ऐसी हरकत नहीं कर सकते।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

METOO MOVERMENT: SINGER KAILASH KHER ACCUSED BY SONA MOHAPATRA OF HARASSMENT