Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

#MeToo: टीवी रिपोर्टर से नई-नई एक्ट्रेस बनी जैकलीन को सेक्शुअल हैरेसमेंट में फंसे साजिद खान ने दिया था पहला बड़ा ब्रेक, सेट पर लोग बुलाने थे भाभी, 15 साल छोटी हिरोइन के रोल से लेकर कपड़े तक खुद साजिद करते थे सेलेक्ट

0
305

मुंबई. #MeeToo कैंपेन के तहत कई बड़े फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं। इसी कड़ी में अब डायरेक्टर साजिद खान का भी नाम आ गया है, इसी चलते उन्हें 'हाउसफुल-4' से भी बाहर कर दिया गया। साजिद के विरोध में 'हाउसफुल-4' के एक्टर अक्षय कुमार भी खड़े हो गए और उन्होंने शूटिंग कैंसिल कर दी है। इतना ही नहीं साजिद की बहन फराह खान ने भी उनका विरोध किया है। कम ही लोग जानते हैं 48 साल के अनमैरिड साजिद का कभी 15 साल छोटी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडींज (33) से भी अफेयर रहा है। मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर का काम करती थीं। 2009 में उन्होंने अलाद्दीन जैसी एक दो छोटी फिल्मों में काम किया था। लेकिन हाउसफुल फिल्म से इंडस्ट्री में पहला बड़ा ब्रेक उन्हें साजिद खान ने ही दिया था। संयोग की बात ये थी कि इंडस्ट्री में जैकलीन का सबसे पहला अफेयर साजिद से ही रहा। जैकलीन के रोल से लेकर कपड़े तक खुद सिलेक्ट करते थे साजिद…

– जैकलीन का पहला ब्वॉयफ्रेंड अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा था। दरअसल हसन से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी लेकिन जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल' मिली तो उनका रिश्ता टूट गया।

– जैकलीन की पहले ब्वॉयफ्रेंड प्रिंस से ब्रेकअप की वजह बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान से बढ़ीं नजदीकियां मानी जाती हैं।2009 में दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं।
-जैकलीन बॉलीवुड में बड़ी हीरोइन बनना चाहती थीं, ऐसे में साजिद ने करियर सांवारने में उनका साथ दिया। यही वजह रही कि जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल-1' और 'हाउसफुल-2' में ब्रेक मिला।
– 2012 में तो बात यहां तक पहुंच गई कि साजिद और जैकलीन जल्द शादी करने वाले हैं। यही नहीं, 'हाउसफुल-2' के शूटिंग सेट पर जैसे ही जैकलीन पहुंचती सब लोग उन्हें भाभी कहकर बुलाते थे।
– इससे पहले कि शादी तक बात पहुंच पाती फरवरी 2013 में जैकलीन को साजिद के पजेसिव नेचर से परेशानी होने लगी। जैकलीन के रोल से लेकर कपड़े तक खुद साजिद सिलेक्ट करने लगे थे। इसी बिहेवियर से तंग आकर जैकलीन ने 2013 में साजिद से ब्रेकअप कर लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जैकलीन से था सेक्शुअल हैरेसमेंट में फंसे साजिद खान का अफेयर, harassment case aCcused sajid khan dated 15 year yougher jacqueline fernandez But the breakup roson shocking