जालंधर।8 दिसंबर को गिन्नी के घर कॉकटेल पार्टी है। इसमें गिन्नी येलो गाउन पहनेंगी। मेकअप की जिम्मेदारी आर्टिस्ट शिखा मोहन को दी गई है। अखंठ पाठ, मेहंदी, कॉकटेल सहित करीब 7 फंक्शन में शिखा मोहन ही गिन्नी का मेकअप कर रही हैं। जबकि ब्राइडल मेकअप मुंबई के आर्टिस्ट करेंगे। इसके साथ बोल्ड आइज, न्यूड लिप्स मेकअप होगा। नौ दिसंबर को मेहंदी होगी, जिसमें हेयरस्टाइल मैसी ब्रेड विद फ्लावर्स होगा। साथ में गिन्नी रॉयल ज्वेलरी पहनेंगी। फंक्शन में मेहमानों को एंट्री पूरी चेकिंग के बाद होगी। अभिनेता अक्षय अगली फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों पंजाब में हैं। 10 दिसंबर को वे गिन्नी के घर पहुंचेंगे। वे गिन्नी को शादी की ब्लेसिंग देंगे। अक्षय कपिल आैर गिन्नी के काफी करीब हैं। कपिल के शो में भी उनकी दोस्ती देखने को मिली।
कपिल बोले- गिन्नी की फैमिली के कारण धूमधाम से शादी
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने वीरवार को एक एजेंसी से बातचीत में कहा कि उनका मन सादे समारोह में शादी करने का था। चूंकि गिन्नी अपनी फैमिली में इकलौती बेटी हैं, इसलिए वह चाहते थे शादी काफी धूमधाम से की जाए। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए कई प्रोग्राम आर्गेनाइज किए गए हैं। कपिल ने कहा कि उनकी मां जनक रानी भी सादे समारोह के हक में नहीं थीं। वह भी चाहती थीं कि मेरी शादी में काफी धूम-धड़ाका हो। शादी के साथ-साथ कपिल ने अपने काम पर भी पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है और उनके नए शो में सलमान खान पहले गेस्ट हो सकते हैं।
कपिल की शादी मेरे लिए दिवाली जैसी: भारती सिंह
कपिल-गिन्नी की दोस्त भारती शर्मा ने कहा कि कपिल की शादी मेरे लिए दिवाली की तरह है। गिन्नी व कपिल एक-दूसरे के लिए बने हैं। गिन्नी हर मामले में कपिल के लिए परफेक्ट हैं। जिस तरह वे उनके काम को समझती हैं व उनको प्रोत्साहित करती हैं, वाकई काबिले तारीफ है।
लुधियाना व दिल्ली के डेकोरेटर्स कर रहे गिन्नी के घर सजावट…
गिन्नी के घर सजावट के लिए जालंधर की रेजमैटेज इवेंट कंपनी ने दिल्ली की कंपनी के साथ टाइअप किया है। लुधियाना के 40 वर्कर चुन्नियों और दिल्ली से मंगवाए फूलों से सजावट कर रहे हैं। क्रिकेटर हरभजन की शादी में डेकोरेशन इसी कंपनी ने की थी।
दीपिका की टीम कर रही फोटोग्राफी…
अभिनेता प्रिंस नरुला व युविका चौधरी, अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट व सुयश की शादी की फोटोग्राफी कर चुकी दीपिका'स दीप क्लिक्स नामक कंपनी ही कपिल और गिन्नी की शादी के सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी कर रही है। न्यूयॉर्क में पढ़ी दीपिका शर्मा इस सेलेब्रिटी फोटोग्राफी कंपनी की मालिक हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today