IMPCC बैठक में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सामंजस्य से कल्याणकारी पहल COVID 19 टीकाकरण अभियान और देश भर में COVID उपयुक्त व्यवहार के बारे में जनता को शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया
बैठक में देश भर में शुरू किए गए COVID 19 टीकाकरण अभियान के बारे में गलत सूचना को दूर करने की भी मांग की गई
शिमला, 24 फरवरी, 2021
हिमाचल प्रदेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों की विभिन्न इकाइयों के मध्य अंतर मीडिया प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की मासिक बैठक में आज राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा COVID-19 टीकाकरण अभियान के सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और एकीकृत गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया | इस मासिक बैठक का आयोजन पत्र सूचना कार्यालय, शिमला द्वारा किया गया |
बैठक में देश भर में शुरू किए गए COVID 19 टीकाकरण अभियान के बारे में गलत सूचना को दूर करने की भी मांग की गई, जबकि जन आंदोलन के बारे में आम जनता को शिक्षित करने के लिए उपयुक्त व्यवहार – चेहरे का मास्क पहनने पर ध्यान केंद्रित करना, लगभग 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखना और साबुन और पानी से अच्छी तरह से और अक्सर हाथ धोने जैसी आवश्यकताओं पर विशेष बल दिया गया ।
पत्र सूचना कार्यालय, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (NWR), चंडीगढ़ की अपर महानिदेशक श्रीमती देवप्रीत सिंह ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में उपस्थित सभी सरकारी विभागों एवं एजेंसियों और सभी मीडिया इकाइयों के मध्य तालमेल और समन्वय स्थापित करने के प्रयास और पहल जारी रखने के लिए संक्षेप में निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे COVID-19 टीकाकरण अभियान को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर लाभ प्राप्त करने के लिए भी कहा |
विभिन्न मीडिया इकाइयों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने संबंधित विभागों की गतिविधियों के बारे में बैठक की जानकारी दी।
बैठक में हिमाचल प्रदेश की मीडिया इकाइयों के अलावा राज्य के विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों – श्री प्रदीप कुंवर, संयुक्त निदेशक, जनसम्पर्क विभाग; सुश्री धारा सरस्वती, कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन शिमला ; श्री अनिल दत्त शर्मा, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला ; श्री जोगिंदर कुमार यादव, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू शिमला ; श्री दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक, जनगणना संचालन निदेशालय, शिमला ; श्री अनिल शर्मा, कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी, शिमला ; श्री गरेंद्र चंद ठाकुर, कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी, धर्मशाला ; श्री जितेंदर चौहान, उप निदेशक, स्वास्थ्य निदेशालय, शिमला ; श्री नवदीप गोयल, वरिष्ठ प्रतिनिधि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ; डॉ. जितेंदर कुमार, उप निदेशक, आयुर्वेद विभाग ; डॉ. राजीव मेहता, उप निदेशक और डॉ अनुपम मित्तल, पशुपालन विभाग ; डॉ, राजीव चंद्रा, उप निदेशक, बागवानी विभाग ; सुश्री चंचल ठाकुर, सहायक निदेशक, मछली पालन विभाग; श्री सुचेत अत्तरी, जनसम्पर्क अधिकारी, डॉ. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी ; श्री बाली राम, सहायक पोस्टमॉस्टरजनरल और श्री ललित कपूर, वैज्ञानिक, राष्ट्रीय सूचना केंद्र, शिमला ने भाग लिया।
पीआईबी शिमला के उप निदेशक (एम एंड सी) श्री तारिक राथर ने पीआईबी शिमला में आयोजित दैनिक प्रचार गतिविधियों के बारे में बैठक को जानकारी दी।
श्री हिमांशु पाठक, सहायक निदेशक (एम एंड सी), पीआईबी शिमला ने चंडीगढ़ से कार्यवाही का संचालन किया और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।