चण्डीगढ़, 26 अगस्त- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज उनके निवास स्थान पर दूर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स, हरियाणा पुलिस की महिला जवानों, स्कूली बच्चों और बह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने राखियां बांधी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को मिठाइयां व उपहार भेंट किये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 12 जुलाई, 2018 को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर आयोजित ‘‘एक और सुधार’’ कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में महिला सुरक्षा के दृष्टि से ऐतिहासिक ‘दूर्गा वाहिनी’ एप का शुभारंभ किया गया। महिलाओं को हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान करना हरियाणा सरकार के दायित्व को निभाने के लिए इस एप्प का शुभारंभ किया गया। पीडि़त महिला, बहन व बेटी, जिसको किसी भी प्रकार ऐसी तकलीफ होती है वह उस एप्प को दबाएगी, जिसकी सीधी सूचना घटना वाले सम्बंधित जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी। जीपीएस के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर निकटतम पुलिस टीम को यह सूचना दी जाएगी ताकि उचित समय पर पहुंच कर पीडि़त महिला को सहायता प्रदान की जा सके तथा अपराध को रोका जा सके। पुलिस द्वारा यथाशीघ्र अपराध की जांच करने के लिए भी समय-सीमा निश्चित की गई है।
इसके अलावा भी प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए अनेक घोषणाएं की हैं, जिनमें बलात्कार या छेड़छाड़ के आरोपी की सभी सुविधाएं निलम्बित करना, बलात्कार पीडि़ता को निजी वकील की सुविधा प्रदान करना, रेप केस की एक महीने व इव टीजिंग मामलों की 15 दिन में जांच, 6 नये फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलना, महिला गवाह को अगली डेट न देना, दिन में विशेष पैट्रोलिंग, कन्या स्कूलों में वुमैन सैल्फ डिफेंस इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति करना, छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना, रात्रि में गश्त, यौन और लैंगिक हिंसा रोकने के लिए कार्य योजना बनाना शामिल हैं।