पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में जीडीपी की 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर ‘कोई वृद्धि नहीं’ है. केंद्र सरकार केवल बातचीत कर रही है, काम नहीं कर रही है.
जीडीपी की वृद्धि दर में पांच तिमाही से चल रही गिरावट के उलट भारतीय अर्थव्यवस्था जुलाई से सितंबर के बीच 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी.
इस पर ममता ने ट्वीट किया, ‘जीडीपी के आंकड़े आ गए. एक बार फिर कोई वृद्धि नहीं. कोई नौकरी नहीं। नोटबंदी घोटाले और बिना योजना वाली जीएसटी के प्रभावों से अर्थव्यवस्था को लगातार नुकसान हो रहा है. केवल बात हो रही है. कोई कामकाज नहीं.’
ममता ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. उसमें लिखा, ‘पिछले साल Q2 जीडीपी वृद्धि 7.5% थी और इस साल 6.3 प्रतिशत है. यह सरकार केवल भाषण देती है, कोई काम नहीं.’