एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करन' (Koffee with karan) में विवादित बयान देने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब उनपर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta ) ने निशाना साधा है। दरअसल, एक इवेंट में जब ईशा से हार्दिक के साथ दोस्ती का सवाल किया गया तो वे भड़क गई। उन्होंने गुस्से में कहा- 'आपको किसने कहा कि वो मेरे दोस्त है। महिलाओं के खिलाफ जो बयान दिया है वो गलत है। इस तरह के बयान को जायज नहीं ठहराया जा सकता'। बता दें कि कुछ महीनों पहले ये खबर आई थी कि ईशा, हार्दिक को डेट कर रही है। टीवी एक्ट्रेस ने भी निकाली भड़ास…
– टीवी शो 'इश्कबाज' की एक्टेस श्रेनु पारेख (Shrenu Parikh ) भी हार्दिक के बयान से भड़की हुई हैं। उन्होंने कहा- 'शो के दौरान हार्दिक ने खुद को काफी कूल दिखाने की कोशिश की जबकि वे ऐसा कुछ भी करने में सफल नहीं हुए। शो में हार्दिक-राहुल बेहद इम्मैच्योर लगे। उन्हें इस बात ध्यान का रखना चाहिए कि वे देश को रिप्रेजेंट करते है और इस तरह की बात बोलने से पहले सोचना चाहिए'।
– श्रेनु ने कहा- 'मैं समझती हूं कि शो का फॉर्मेंट काफी अलग है। ये कोई लाइव शो नहीं है। शो के होस्ट (करन जौहर) को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह की बातों को प्रोत्साहित न करें। कम से कम शो से ऐसे पोर्शन को एडिट कर देना चाहिए था'।
क्या था पूरा मामला
25 साल के हार्दिक पांड्या करन जौहर के टॉक शो कॉफी विद करन में साथी क्रिकेटर के एल राहुल के साथ शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने महिलाओं से संबंधित सवालों पर बेबाकी से अपनी राय रखी थी। इसी सोच के चलते वो सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए। मामला काफी बढ़ा तो बीसीसीआई को नोटिस तक जारी करना पड़ा। हार्दिक ने शो में कहा था कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। इस बयान से कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम ने खुद को अलग कर लिया था। विराट ने कहा था- 'भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्मेदार क्रिकेटर्स के नाते हम उनके विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने जो भी कहा वह पर्सनल है।'
हार्दिक ने ट्वीट करके मांगी थी माफी
विवाद के बाद हार्दिक ने माफी मांगते हुए कहा था, 'मैं एक चैट शो पर गया था। मैंने कुछ टिप्पणियां कीं और इस दौरान मैंने इस बात का ध्यान नहीं दिया कि इससे किसी की भावनाएं आहत हो सकती हैं। मैं तहेदिल से इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह मैंने दुर्भावना के चलते या समाज के किसी खास वर्ग को बुरा दिखाने के लिए नहीं किया है। ईमानदारी से कहूं तो मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें बह गया था। मेरा मतलब किसी की भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था।'बता दें कि हार्दिक के विवादित बयान के बाद बीसीसीआई ने उन पर कुछ मैचों का प्रतिबंध भी लगाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today