एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल (Bobby Deol) 50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। देखा जाए तो हिट फिल्म 'बरसात' से डेब्यू करने वाले बॉबी का करियर फ्लॉप ही रहा। उन्होंने 24 साल के करियर में 41 फिल्मों में काम किया, जिसमें से सिर्फ 6 फिल्म ही हिट हुई। वैसे बॉबी (Bobby Deol) का करियर बर्बाद करने में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की भी हाथ रहा है। करीना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए बॉबी को एक ब्लॉक बस्टर से निकलवा दिया था। कुछ ऐसा है पूरा किस्सा…
– डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में करीना और शाहिद ने काम किया था लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहिद नहीं बल्कि बॉबी देओल थे।
– एक इंटरव्यू में खुद बॉबी ने बताया था कि फिल्म 'जब वी मेट' के लिए करीना ने खुद शाहिद के नाम की पैरवी की थी, जिसकी वजह से यह फिल्म उन्हें मिल गई।
करीना ने रखी थी शर्त
बॉबी ने बताया था- फिल्म 'जब वी मेट' जब उन्हें मिली थी तो इसका नाम 'गीत' था। बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी। उन्होंने फिल्म के लिए करीना कपूर का नाम सजेस्ट किया था। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक महंगी फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया। करीब 6 महीने बाद बॉबी को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब ये फिल्म 'जब वी मेट' के नाम से शुरू हुई लेकिन तब इसमें उनकी जगह करीना के ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को लिया जा चुका था। दरअसल, हुआ यूं था कि करीना को फिल्म की कहानी अच्छी लगी थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से पहले शर्त रखी कि वे बॉबी के साथ शाहिद कपूर के साथ काम करेंगी। और हुआ भी ऐसा ही। बॉबी को आज भी इस बात का मलाल है कि अगर करीना ने उनका करियर बर्बाद नहीं किया होता तो शायद वो कहीं और होते।
सलमान खान ने दिया था सहारा
लंबे समय बाद बॉबी के करियर को संवारने का जिम्मा सलमान खान (Salman Khan)ने उठाया था और उन्हें 'रेस 3' (Race 3) ऑफर की थी। ये बात और है कि बॉबी के लिए ये फिल्म भी अनलकी ही रही। हालांकि, बॉबी 'रेस 3' से इतने खुश हुए थे कि उन्होंने खुद को 1.20 करोड़ रुपए की रेंज रोवर गिफ्ट की थी। बता दें कि बॉबी को लग्जरी कार और बाइक्स का हमेशा से शौक रहा है। उनके पास लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेन्ज एस-क्लास, पोर्शे कायेन जैसी लग्जरी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस 3 के लिए बॉबी को तकरीबन 7.50 करोड़ रुपए दिए गए थे।
– बॉबी वैसे तो आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी। बॉबी की लास्ट हिट फिल्म 7 साल पहले 2011 में आई 'यमला पगला दीवाना' थी, जिसमें उनके पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल ने भी काम किया था। बॉबी की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' है।
बॉबी का बर्थडे प्लान
बॉबी ने मुंबई मिरर से बात करते हुए अपना बर्थडे प्लान शेयर किया। उन्होंने बताया- 'मां घर में हवन करवाएंगी। दोनों बहनें अजेयता और विजेयता भी इसमें शामिल होने आ रही है। फैमिली के सभी मेंबर्स इस मौके पर साथ होंगे और मस्ती करेंगे'।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today