चंडीगढ़
29 अगस्त 2017
भारत विकास परिषद् नार्थ 2 ने सेक्टर 15 स्थित सामुदायिक केंद्र में तीज उत्सव मनाने के साथ शहीदों को याद करते हुए देश भक्ति गीत गाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम परिषद् के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत विकास परिषद् के स्टेट प्रेसिडेंट एच आर नारंग ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान उनके साथ भारत विकास परिषद् नार्थ 2 के प्रेसिडेंट एससी अग्रवाल, स्टेट सैक्रेटरी टी आर वधवा, डिस्ट्रीक सक्रेटरी संजीव गुप्ता भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से प्रारम्भ की गई जिसके पश्चात 6 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का समां घंटों तक बांधें रखा। इस दौरान बच्चों ने सावन के महीने में शिव भगवान को गंगा जल ले जाते कावडियों की डै्रस पहनी हुई थी। वहीं कुछ नन्हें बच्चें बाल कृष्ण की मनमोहक ड्रैसिस मेंं मुरली बजाते नजर आये। इस अवसर पर 6 वर्ष की एलाइसा ने पियानों पर राष्ट्रीय गान जन गण मन की सोलो प्रस्तुति दी। इतना ही नही वरिष्ठ सदस्यों ने इस दौरान चुतर नार डांस भी किया और हास्य लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जिसनें सभी दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीत व पुराने सदाबहार गीतों की भी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा गीत माला प्रस्तुत की गई।
भारत विकास परिषद् नार्थ 2 प्रेसिडेंट एससी अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि बीते दिनों में हमारी शाखा नार्थ 2 ने 100 गरीब तबके के बच्चों को नि:शुल्क किताबें कापियां व फॉर्मल जूते भी दिये और सेक्टर 23 ए गर्वमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सभी बच्चों की आंखों की जांच भी करवा रहे हैं जिसके पश्चात् जरूरतमंदों को चश्में भी नि:शुल्क दिये जायेगें।